Parenting Tips: अपने बच्चों को स्कूल भेजने से पहले जरूर सिखाएं ये जरूरी लाइफ लेसन्स…

Parenting Tips: आज-कल माता पिता ( parents ) अपने बच्चों को ई तीन साल का होते ही प्लेस्कूल और प्लेग्रूप में भेजने लगते हैं। वहीं पेरेंट्स को इससे पहले इस बात का भी ध्यान देना चाहिए कि बच्चे के कोमल बालमन पर इतनी कम उम्र में ABC और 123 पढ़ने के अत्यधिक दबाव न पड़े। वैसे भी एक पैरेंट के तौर पर हमारी ये जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने बच्चों में ऐसे लाइफ स्किल और लाइफ लेसन की ऐसी सीख दें जिससे बच्चा जीवन की हर परिस्थिति में उन स्किल्स को यूज़ कर सके। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ लाइफ स्किल जो आप अपने बच्चे को कम उम्र में ही सिखा सकते हैं –

Parenting Tips: अपने बच्चों को स्कूल भेजने से पहले जरूर सिखाएं ये जरूरी लाइफ लेसन्स...
Parenting Tips

कम्युनिकेशन और सोशल स्किल

  • खुद को शब्दों से और इशारों से समझा सकें।
  • जब दूसरे बात करें तो उन्हें ध्यान से सुने?
  • अपने खिलौने और स्टेशनरी शेयर कर सके लेकिन इसका कोई फायदा न उठा पाए।
  • अपनी टर्न का वेट करना सिखाएं।
  • प्लीज़ और थैंक यू जैसे शब्दों का कहां इस्तेमाल करना है, इसका ज्ञान दें।
  • दूसरों के प्रति दया भाव रखना सिखाएं।
  • उन्हें समझाएं कि किसी का मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिए।
Parenting Tips: अपने बच्चों को स्कूल भेजने से पहले जरूर सिखाएं ये जरूरी लाइफ लेसन्स...
Parenting Tips

बेसिक लाइफ स्किल

  • अपने कपड़े खुद से पहनना भले ही किसी की मदद ले कर
  • खाने से पहले और बाद, वाशरूम यूज करने के बाद और बाहर से खेल कर या स्कूल से आने के बाद हाथ धुलने की आदत डालें।
  • सेफ्टी रूल की जानकारी दें जैसे रोड सेफ्टी।
  • उन्हें समझाएं कि जब भी मदद की जरूरत हो तो मदद मांगें। अकेला न महसूस करें।
  • घर के बेसिक छोटे मोटे काम में मदद करें।
Parenting Tips
Parenting Tips

 

बौद्धिक लाइफ स्किल

  • बच्चे को स्लेट और चॉक दे कर अपनी इमेजिनेशन और क्रिएटिविटी को उस पर बिखेरने दें।
  • रंगों की पहचान कराएं।
  • उम्र के हिसाब से पज़ल गेम खेलने को दें।
  • मौसम की जानकारी दें, ऋतुओं का ज्ञान दें।
  • प्रकृति की पहचान कराएं, पेड़-पौधे, फल-फूल, पक्षी और जानवर दिखाएं।
  • परिवार के सदस्यों के नाम याद कराएं।
  • रिश्ते समझाएं, दादी, नानी, मामा, चाचा जैसे सभी रिश्तों के मतलब बताएं।
  • अलग-अलग चीज़ों के आकार समझाएं, रोजमर्रा के सामान दिखा कर गोल, चौकोर और अन्य आकार के बारे में समझाएं।
  • इमोशन को पहचान कर उन्हें एक्सप्रेस करना सिखाएं।

सेंसरी विकास

  • बच्चे को अपने सभी पांच सेंसरी ऑर्गन और उनसे संबंधित सेंस की जानकारी दें, जैसे-देखना, सुनना, चखना, छूना और सूंघना।
  • अपनी बॉडी के हिस्सों की जानकारी दें।
  • बच्चे को अपने बारे में पूरी जानकारी सिखाएं, जैसे- अपना नाम, पता, फोन नंबर आदि।
  • अलग-अलग तरह के टेक्सचर की जानकारी दें, जैसे-रेत, आटा, चावल या मिट्टी पर लिखने को कहें।

Read More : –Health Tips : ठंडी में रोजाना मेथी का सेवन होगा लाभकारी , जानिए ठंडी में मेथी के फायदे

Health Tips : ठंडी के मौसम का आगमन हो चूका है जिसके साथ अब बाजारों में बहुत से वैराइटी के पत्तेदार सब्जियाँ मिलना चालू चूका है | यह पत्तेदार सब्जियाँ सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक होता है | ठंडी में कुछ ऐसे भी पत्तेदार सब्जियाँ मार्केटों में आसानी से मिलती है जिसके लाभ का आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते है | आपने अगर ठंडी में मेथी के पराठे नहीं खाया तो ठंडी का मजा नहीं आता है जी हां वह लाभकारी पत्तेदार सब्जी मेथी है आप इस लेख द्वारा मेथी के लाभ जानेंगे

मेथी में उपस्थित होते है ये सभी विटामिन्स

Health Tips : मेथी एक ऐसी सब्जी है जिसके सुगंध मात्र से खाने की क्रेविंग बढ़ जाती है ठंडी में लगभग सब्जियों के तड़के में मेथी डाली जाती है | इस साग में बहुत सारे पोषक तत्व मौजूद होता है जैसे – लिपिट फाइबर , प्रोटीन , केल्सियम ,मैगनेशियम ,आर्यन , पोटैसियम , मैगनीज ,विटामिन बी ,विटामिन सी , कार्बोहाइट्रेट , जिंक जैसे पोषक पदार्थ उपस्थित होता है | जिससे बल्ड शुगर कंट्रोल और शरीर में इन सभी पदार्थो की पूर्ति होती है |

Health Tips : ठंडी में रोजाना मेथी का सेवन होगा लाभकारी , जानिए ठंडी में मेथी के फायदे
Health Tips

वज़न घटाने में मददगार

Health Tips : मेथी के सेवन से डायबिटीस तो कण्ट्रोल होती है पर यह हार्ट की गति को भी दुरस्त करती है | मेथी के पत्तो में बहुत काम कैलोरी होती है जिसके कारण यह वज़न घटाने में भी मददगार शाबित होती है | यह बॉडी के सूजन को भी कम करती है |

Health Tips : ठंडी में रोजाना मेथी का सेवन होगा लाभकारी , जानिए ठंडी में मेथी के फायदे
Health Tips

 

Related Articles

Back to top button