Pakistan News : कंगाली में पकिस्तान… पासपोर्ट बनाने के लिए नहीं हैं लेमिनेशन पेपर, विदेश जानें वाले भड़के

Pakistan News : पकिस्तान की कंगाली किसी से छिपी नहीं हैं। आए दिन कोई न कोई मामला सामने आता रहे है। अब पकिस्तान ( Pakistan ) में लेमिनेशन पेपर की भारी कमी है। इस्तेमाल पाकिस्तानी पासपोर्ट में किया जाता है। यह पेपर आमतौर पर फ्रांस से आयात किया जाता है। आयातित लेमिनेशन पेपर की कमी के कारण पाकिस्तान में पासपोर्ट की छपाई लंबित है।

पासपोर्ट के लिए महीनों तक करना पड़ेगा इंतजार

Pakistan News : मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि लेमिनेशन में कमी के कारण पासपोर्ट की छपाई में कमी आ गई है। कई लोगों को इसके कारण दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है। पेशावर में पासपोर्ट कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, वे वर्तमान में प्रति दिन केवल 12 से 13 पासपोर्ट ही बना सकते हैं, जबकि पहले प्रतिदिन 3,000 से 4,000 पासपोर्ट बनते थे। उन्होंने कहा, लोगों को कई महीनों का इतंजार करना पड़ सकता है।

Pakistan News : हालांकि, पाकिस्तान ऑब्जर्वर पोर्टल ने आंतरिक मंत्रालय के हवाले से कहा, पाकिस्तान ने लेमिनेशन पेपर का ऑर्डर दे दिया है और उन्हें एक हफ्ते में ऑर्डर मिल जाएगा। इसमें यह भी कहा गया कि क्षेत्रीय कार्यालयों को दैनिक आधार पर पासपोर्ट के नवीनीकरण या जारी करने के लिए 25,000 तक आवेदन प्राप्त हो रहे हैं, लेकिन देश में लेमिनेशन पेपर की कमी के कारण बैकलॉग अब बढ़ गया है।

Pakistan News : आव्रजन और पासपोर्ट महानिदेशालय (डीजीआई एंड पी) की स्पष्ट अक्षमता के बारे में पूछे जाने पर आंतरिक मंत्रालय के मीडिया महानिदेशक कादिर यार तिवाना ने कहा, सरकार अपना काम कर रही है। संकट से निपटने के लिए उपायों को तलाशा जा रहा है। स्थिति जल्द ही नियंत्रण में होगी और पासपोर्ट जारी करना सामान्य रूप से जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button