OTT Film Festival: देखना चाहते है नई फिल्म, तो इस OTT Platform में 20 दिन तक देख सकते है कोई भी मूवी, नहीं लगेगा एक भी पैसा

OTT Film Festival : आजकल हर कोई सिनेमा हॉल की जगह घर में फिल्म देखना पसंद करता है। और ये बदलाव OTT Platform की वजह से आया है। दरअसल, अब हर प्रकार की वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म में देखने को मिल जाती है,साथ ही कोई भी नई फिल्म रिलीज के कुछ महीने बाद ही ओटीटी पर आ जाती है। जिसके वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्मों के बीच भी अब धीरे-धीरे मुकाबला बढ़ता जा रहा है सभी लोग पने साथ ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को जोड़ना चाहते हैं ऐसे में कुछ ही महीने पहले ही शामिल JIO Cinema शानदार Film Festival का आयोजन करने वाला है। जिसमे दर्शको को 20 दिनों तक बिलकुल फ्री में बिना सब्सक्रिप्शन के 20 फिल्मों का प्रीमियर देखने को मिलेगा। बता दें कि ये फिल्म फेस्टिवल 29 सितंबर से शुरू होगा और 18 अक्टूबर तक चलेगा।

फिल्मों में बॉलीवुड के कई स्टार्स (OTT Film Festival)

OTT Film Festival
OTT Film Festival

OTT Film Festival : जियो सिनेमा ने फेस्टिवल के लिए टीजर जारी किया है, जहां हम तमाम पुरस्कार विजेता फिल्मों की झलक देखी जा सकती हैं. इन फिल्मों में बॉलीवुड के कई चर्चित चेहरे हैं. इनमें सुप्रिया पाठक, नसीरूद्दीन शाह, अमित साध, अदा शर्मा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आयुष मेहरा, जतिन शर्मा, साहिल मेहता जैसी प्रतिभाओं को देखा सकता है. हालांकि फिल्मों के डीटेल्स सामने नहीं आए हैं, लेकिन टीजर से उनकी कुछ झलकियां देखने को मिल सकती हैं. नसीरुद्दीन शाह जहां लार, फोन कॉल, बिफोर वी डाई, द डॉटर जैसी फिल्मों में दिखेंगे, वहीं कोफुकु में अदा शर्मा और डैमी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे

OTT Film Festival
OTT Film Festival

Read More(OTT Film Festival): Bollywood : तीसरी बार माँ बनने जा रही ये एक्ट्रेस ! वीडियो में नए लुक को देख फैंस बोले क्या ये फिर से प्रेग्नेंट है…

Bollywood : बॉलीवुड के एक्टर और एक्ट्रेस की कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होती रहती है। ऐसे ही एक एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जिस वीडियो में लोग बोल रहे की क्या ये अभिनेत्री तीसरी बार माँ बनने वाली है। ये और कोई नहीं बॉलीवुड में poo और geet बनकर छाने वाली एक्ट्रेस करीना कपूर है। बता दें कि 42 साल की करीना के दो बेटे, तैमूर और जेह हैं। अब इनके इस वीडियो से सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने फिर से उनके गर्भवती होने की अटकलें लगानी शुरू कर दी हैं. यह वीडियो करीब हफ्ते भर पुराना है, जो इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है।

Read More(OTT Film Festival) : Bollywood News : अमिताभ बच्चन के सामने माधुरी को ब्लाउज उतारने के लिए किया गया था मजबूर, खुद डायरेक्टर ने किया खुलासा

Bollywood News : दरअसल, ये किस्सा 1989 का है जब माधुरी ने अमिताभ बच्चन के साथ ‘शनाख्त’ नाम की फिल्म साइन की थी। इस फिल्म के जरिए पहली बार अमिताभ और माधुरी की जोड़ी दिखने वाली थी। टीनू आनंद ने फिल्म में मधुरी के सीन से जुड़ा वाकया सुनाया है। जहां दोनों के बीच ब्रा सीन को लेकर बहस हो गया था। उन्होंने रेडियो नशा से बात करते हुए बताया कि इस फिल्म के सेट पर माधुरी का पहला दिन था और उनसे कॉस्ट्यूम को लेकर झगड़ा हो गया था। एक्ट्रेस से कहा गया था कि एक सीन में सिर्फ ब्रा पहन कर शूटिंग करनी होगी, जिसमें वो असहज महसूस कर रही थीं। यही वजह थी कि माधुरी ने ये कॉस्ट्यूम पहनने से इनकार कर दिया।

Read More(OTT Film Festival) : Bollywood Stars Death Rumours : जीते जी उड़ने लगी कई बॉलीवुड सेलेब्स की मौत की अफवाह , खुद कहना पड़ा-‘मैं अभी जिंदा हूं’

Bollywood Stars Death Rumours : बॉलीवुड में आये दिन कुछ न कुछ न्यूज़ बनती रहती है। कभी- कभी तो जो हुआ नहीं रहता वो न्यूज़ भी वायरल होने लगती है। ऐसे ही बॉलीवुड के कई सितारें है जिनके मौत की खबर ऐसे उड़ी की लोग सच में मानने लग गए थे की उनकी मौत हो गई है। और ऐसे में इन सितारों को ही इन अफवाहों को खुद सामने आकर झूठा साबित करना पड़ा। आज हम ऐसे ही स्टार्स के बारें में बात करेंगे जिनके मौत की अफवाह ने सबको हैरान कर दिया।

Related Articles

Back to top button