Oscars 2024 : 30 करोड़ की बजट वाली मूवी ने की 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई, अब फिल्म की ऑस्कर में हुई एंट्री

Oscars 2024 : सिनेमा जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड्स ऑस्कर का नाम इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से भारत की ऑफिशियल फिल्म एंट्री के रूप में मलयालम मूवी ‘2018 एवरीवन इज ए हीरो’ के नाम पर मुहर लग गई है। ज्यूरी के हेड कन्नड़ फिल्म डायरेक्टर गिरीश कसारावल्ली ने बुधवार को ये एलान किया। ये फिल्म 2018 में आई भीषण बाढ़ पर आधारित है।
केरल में आई बाढ़ से प्रेरित है फिल्म

Oscars 2024 : ‘2018 एवरीवन इज़ ए हीरो’ 5 मई 2023 को रिलीज़ हुई फिल्म में टोविनो थॉमस, आसिफ अली, कुंचको बोबन, लाल, नारायण, विनीत श्रीनिवासन, अपर्णा बालमुरली, तन्वी आदि जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म ‘2018 एवरीवन इज अ हीरो’ का निर्देशन जूड एंथनी जोसेफ ने किया है। इस फिल्म की कहानी 2018 में केरल में आई बाढ़ से प्रेरित है ये फिल्म साल 2023 में मलयालम की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म है. इस छोटे बजट की फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का बिजनेस किया।