Google में इंटर्नशिप करने का मौका: 80, 000 से भी ज्यादा का पैकेज, ऐसे करेंगे आवेदन तो यूं हो जायेगा सेलेक्शन

Google : अगर आप किसी बड़ी कंपनी के साथ काम करना चाहते है तो यह खबर बस आपके लिए है। दरअसल, गूगल ने अपने कंपनी में इंटर्नशिप का सुनहरा मौका दे रही है। जिसमे आप इंटर्नशिप के दौरान अपना हुनर दिखा सकते है। इंटर्नशिप में आपको 80, 000 से भी ज्यादा का सैलरी मिलने वाला है। पैसे के अलावा ऐसे जगह नौकरी कौन नहीं करना चाहेगा। तो चलिए जानते है की इसमें आप कैसे और किस योग्यता के लोग आवेदन कर सकते हैं।

Google
Google

इन लोगों को मिलेगा मौका

Google : यदी आप कंप्यूटर साइंस या संबंधित ब्रांच में बैचलर, मास्टर या ड्वेल डिग्री प्रोग्राम के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्न पोजीशन है जिसके लिए आपको गूगल विंटर इंटर्नशिप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। साथ ही आवेदन करने वाले कैंडिडेट को डिग्री के अलावा दूसरी तकनीकी नॉलेज भी होनी चाहिए। उसे डेवलेपमेंट का अनुभव होना चाहिए और बेसिक कोडिंग लैंग्वेज जैसे सी, सी ++, जावा, जावास्क्रिप्ट, पायथन वगैरह बी आनी चाहिए। इसके साथ ही कैंडिडेट को डेटा स्ट्रक्चर्स और एल्गॉर्थिज्म की भी नॉलेज होनी चाहिए।

जरुरी बातें

वेतन- 83,947 रुपये हर महीने

नौकरी का स्थान- हैदराबाद / बैंगलोर

आवेदन की तिथि- 1 अक्टूबर से पहले

इंटर्नशिप अवधि: जनवरी 2024 से शुरू होकर 22-24 सप्ताह

इस प्रकार से करें आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफीशियल वेबसाइट यानी careers.google.com पर जाएं.
यहां Internship Applicaiton सर् करें और उस पर क्लिक करें.
अब जो पेज खुले उसमें Resume सेक्शन पर जाएं और अपना सीवी अटैच करें. इसमें अपनी कोडिंग लैंग्वेज की जानकारी के विषय में बताना न भूलें.
अब Higher Education सेक्शन में जाएं और जरूरी कॉलम भरकर ‘Now Attending’ सेलेक्ट करें. ये आपको “Degree Status” के अंडर मिलेगा.
अब अपना करेंटे ऑफीशियल या अनऑफीशियल इंग्लिश ट्रांसक्रिप्ट अपलोड करें.
कौन सी लोकेशन प्रिफर करेंगे ये भी भरें.

Related Articles

Back to top button