OMG : कहर बनके बरसा आकाशीय बिजली, चपेट में आए आधा दर्जन मवेशी, गांव में मचा हड़कंप

OMG : कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में लगातार बारिश केसाथ आकाशी बिजली का कहर देखने को मिल रहा है। जिससे आम लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कोरबा में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ी संख्या मवेशियों की मौत हो गई है। मवेशियों की मौत से मवेशी मालिकों में हड़कंप मच गया है।

OMG
OMG

OMG : जानकारी के अनुसार सर्वमंगला रोड कनकी स्थित सोनपुरी गांव में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत हो गई है। बुधवार की सुबह लगभग 6:00 बजे मवेशी गांव के आसपास थे जहां अचानक तेज बारिश होने लगी इसके बाद सभी मवेशी गांव के पास महुआ पेड़ के नीचे चले गए। इस दौरान अचानक आकाशी बिजली गिरने पर आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत हो गई। घटना में कुछ मवेशी बच गए। वहीं खेत में काम करने गए ग्रामीणों की नजर जब मरे पड़े मवेशियों पर पड़ी तब इसकी सूचना गांव में जाकर दी।

Related Articles

Back to top button