OMG : एक ऐसा बच्चा जिसके चार पैर और चार हाथ है , जानिए इसके बारे में सबकुछ …

OMG : यूपी के मरेठ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है एक ऐसा बच्चा जिसके चार पैर और 4 हाथ है | जिसका लगातार मेडिकल कॉलेज में ट्रीटमेंट चल रहा है |

विस्तार से –

OMG : यह एक ऐसा बच्चा है जिसने जन्म चार पैर और 4 हाथ के साथ लिया है | मिली जानकारी अनुसार इस बच्चे का जन्म उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में इरफान नाम के व्यक्ति के घर में हुआ है | जिसे इलाज के लिए लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जिसे देखकर डॉक्टर भी काफ़ी हैरान है | डॉक्टरों की एक टीम बच्चे का इलाज कर रही है. डॉक्टर की टीम बच्चे ठीक करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है ताकि जब वह बड़ा हो तो किसी प्रकार का परेशानी या उसके जान में कोई ख़तरा न आये |

यह एक नहीं दो बच्चे थे –

दरअसल, उत्‍तर प्रदेश में एक बच्चे का जन्म हुआ है जिसके 4 हाथ और 4 पैर हैं. इस बच्चे के जन्म के बाद कुछ लोग इसे ‘प्रकृति का चमत्‍कार’ तो कुछ ने ‘भगवान के पुर्नजन्‍म’ कह रहे हैं. वहीं डॉक्टर ने इन बातों के जवाब में ये कहा है कि असल में, यह जुड़वां बच्चे के जन्म का मामला है. यानी कि ये एक नहीं दो बच्चे थे लेकिन दूसरे बच्चे का शरीर सही से विकसित नहीं हो पाया, जिस कारण इस बच्चे का जन्म 4 हाथ और 4 पैरों के साथ हुआ है.

इसे भी पढ़े – Daughters Day 2023: आखिर क्यों मनाया जाता है बेटी दिवस, जानिए इस दिन का महत्व…

Daughters Day 2023: आप सभी को पता ही है की भारत में बेटियों को देवी का रूप माना जाता है। कई जगह बेटियों को माँ लक्ष्मी का दर्जा दिया जाता है तो कई जगह बेटियों को घर का बोझ समझ के कोख में ही उसे मारने का अपराध करते है। भारतीय परंपरा के अनुसार बेटिया देवियों का रूप कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्यूंकि बेटियों से ही कल होता है। बेटिया ही देश की जननी है। आप सभी को पता ही होगा की इस दुनिया में बेटियों के बिना कुछ नहीं हो सकता लेकिन बेटियों को आज भी अपने अधिकार के लिए आवाज उठाना पड़ता है। यहां तक की उन्हें पढ़ने तक का भी अधिकर नहीं दिया जाता है। ऐसे में आपको जानन जरुरी है की आखिर क्यों इस दिन को मनाया जाता है।

इसे भी पढ़े – Deoria Murder News : जमीन विवाद में खुनी संघर्ष, 1 की हत्या का बदला लेने के लिए परिवार के 5 लोगों को मौत के घाट उतरा…

Deoria Murder News : उत्तर प्रदेश के जब देवरिया में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां जमीन विवाद में 6 लोगों की हत्या कर दी । धारदार हथियार से इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया। यह मामला रुद्रपुर के फतेहपुर के लेड़हां टोला गांव का है। इस हत्याकांड से पुरे गांव में हड़कंप मच गया है। वहां के एसपी डॉ. संकल्प शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पीएसी भेजी गई है। गांव में भारी पुलिस बल मौजूद है।

इसे भी पढ़े – Viral Video : दिवाली के त्यौहार पर एथनिक लुक की जग़ह हॉट ड्रेस में दिखीं उर्फ़ी , ट्रोल हो रही है उर्फ़ी…

Viral Video : उर्फी जावेद जिसका नाम लेते ही उसके अन्तरंगी कपडे आँखों के सामने नजर आने लगती है | उर्फी आये दिन एक से बढ़कर एक नए लुक में नजर आती है कभी कंघी के कपड़े तो कभी कपड़े सुखाने वाले क्लिप के कपड़े के साथ नजर आती है |इसी के साथ उर्फी इस बार व्हाइट कलर का आउटफिट कैरी किये हुए दिखी जिसके कारण उर्फी को काफी ट्रोल किया जा रहा है की दिवाली में जहा सब लोग एथनिक लुक में नजर आते है वही उर्फी एक से अश्लील कपड़ो के साथ नजर आ रही |

Related Articles

Back to top button