Odisha News : ओडिशा के इस गांव के लोगों की रातोंरात बदली किस्मत, अचानक बैंक खातों में आ गए लाखों रुपये

Odisha News : ओडिशा के एक गांव में रातों- रात लोगों की किस्मत बदल, दरअसल 40 लोगों के बैंक खतों में अचानक ही पैसे आ गए। इसका मैसेज जब खाताधारकों के मोबाइल पर पहुंचा तो वे खुश होने के साथ ही भ्रमित होने लगे की इतना पैसे कहां से आए। इसके बाद से ही बैंक में पैसे निकालने के लिए भीड़ जमा हो गई।

Odisha News
Odisha News

Odisha News : जानकारी के अनुसार यह मामला ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के ग्राम्य बैंक की बाटीपाड़ा शाखा का है। जब लोगों को पता चला की उनके अकाउंट में बड़ी रकम कम जमा की गई है, तो उसे निकालने के लिए वे तुरंत बैंक में पहुंच गए। इस दौरान कुछ लोगों ने खाते से पैसे निकाल लिए। वहीं तमाम लोग खाली हाथ रह गए। बताया जा रहा है कि खाताधारकों को उनके मोबाइल पर खाते में पैसे जमा होने का मैसेज आया था. इसमें कई हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक की राशि क्रेडिट होने की जानकारी दी गई थी। इसी के बाद लोग पैसा निकालने तुरंत बैंक पहुंच गए. बैंक में तमाम लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जब बैंक अफसरों ने लोगों की भीड़ देखी और उन्हें पता चला कि खाते में आने वाली राशि संदिग्ध है तो बैंक अफसरों को कुछ संदेह हुआ। इसके बाद खाते में जमा राशि को लेकर भी संदेह होने पर बैंक ने अस्थाई रूप से निकासी बंद कर दी। बैंक अधिकारी अब इस बात की जांच कर रहे हैं कि आखिर लोगों के खातों में पैसे कहां से आए. उसका स्रोत क्या है।

Related Articles

Back to top button