Instagram v/s Youtube : अब YouTube ko टक्कर देगा Instagram , जल्द आयेगा ये खास फिचर…

Instagram v/s Youtube : इंस्टाग्राम आए दिन कुछ न कुछ नया फिचर लाते रहता है। वहीं इस बार इंस्टा यूट्यूब (youtube)को टक्कर देने वाला है।मोबाइल डेवलपर एलेसेंड्रो पलुज़ी के अनुसार, इंस्टाग्राम ( Instagram) अपने रील्स पर 10 मिनट तक के वीडियो तैयार करने की प्लानिंग कर रहा है. बता दें, अभी तक 3 मिनट के वीडियो पोस्ट करने की सुविधा मिलती है।

ये भी पढ़े – Redmi Phone Sold Out: 5 मिनट में Sold Out हुआ Redmi का ये फोन , जानें क्या है इसमें खास…

ऑलराउंडर बनने की चाह 

Instagram v/s Youtube
Instagram v/s Youtube

Instagram v/s Youtube : बता दें कि, एक वक्त था जब इंस्टाग्राम को फोटो प्लेटफॉर्म, टिकटॉक कोर्ट शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉल्म और यूट्यूब को लंबे वीडियो प्लेटफॉर्म के रूप में जाना जाता था. लेकिन अब यह अपने स्पेस से आगे निकल गए हैं. अब ऐसे ही इंस्टाग्राम भी ऑलराउंडर बनना चाह रहा।

Instagram v/s Youtube : मेटा ने पुष्टि की है कि रील्स एक्सटेंशन का जो स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है, वो ‘इंटर्नल प्रोटोटाइप’ है. लेकिन यह नहीं बताया गया है कि इसे कब तक रोलआउट किया जाएगा. हो सकता है कि इसे साल के अंत तक सभी के लिए पेश कर दिया जाएगा।

Read More :  Girl IQ Higher Than Einstein: गर्व! महज 11 साल की उम्र में MA पास हुई बच्ची, आइंस्टीन से भी तेज है IQ लेवल….

Girl IQ Higher Than Einstein : मेक्सिको सिटी की रहने वाली अधारा पेरेज़ सांचेज़ 11 साल की एक बहुत ही खास लड़की है। अल्बर्ट आइंस्टीन से अधिक आईक्यू के साथ, उन्होंने इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त की। सांचेज़ ने सीएनसीआई विश्वविद्यालय से सिस्टम इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री और टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैक्सिको से गणित में एक विशेषज्ञ के साथ एक औद्योगिक इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है। उसका आईक्यू स्कोर 162 बताया जाता है, जो आइंस्टीन से अधिक है। 11 साल की यह बच्ची एक दिन अंतरिक्ष यात्री बनना चाहती है।

Read More : Best Electric Scooters : स्कूटर लेने की सोच रहे तो, कम बजट में ये 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं सबसे बढ़िया

Best Electric Scooters: मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) का क्रेज धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो गया है। इसकी मेनटेन कॉस्ट कम होती है इस वजह से लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी पसंद कर रहे है। बता दें कि भारतीय बाजार में बजट प्राइस रेंज में कई कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए हैं. इनके फीचर्स भी कमाल के हैं। अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे तो ये खबर आप ही के लिए है। आज हम आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर इन बेस्ट ऑप्शन के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।

Read More : Viral Video: गांव वालों के लिए खिलौना बना तेंदुआ, पीठ में बैठ कर ले रहें सेल्फी, देखें वीडियो

Viral Video: जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम सोनकच्छ के पीपलरावा थाना क्षेत्र के इकलेर माताजी गांव की झाड़ियाें में ग्रामीणों को तेंदुआ नजर आया। पहले तो वे उसे देखकर घबरा गए, लेकिन तेंदुए को सुस्त हालत में पाया तो वे उसे तंग करने लगे। ग्रमीणों ने तेंदुए को गांव में घुमाया। सभी ने उसके साथ सेल्फी ली और उसे सहलाते रहे।गांव में तेंदुआ होने की जानकारी वन विभाग को मिली, तो वन अमला मौके पर पहुंचा और तेंदुए को अपने कब्जे में लिया। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार तेंदुआ बीमार है और इसी कारण से वह सुस्त है। उसका उपचार किया जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button