New Rules From 1st October : अगले महीने से बदल जाएंगे ये 5 चीजें, सीधे आपके जेब पर पड़ेगा असर, यहां जानें पूरा डिटेल

New Rules From 1st October : हर महीने कुछ देश में कुछ न कुछ निया में बदलाव होता ही है। इस बार भी 1 अक्टूबर को भी बदलाव होने वाला है। साथ ही नए नियम भी लागु होने वाला है जिससे इसका सीधा असर आपके जेब पर पड़ने वाला है। इसलिए इस बात की जानकारी हमे होना जरुरी है। हम आपको अक्टूबर में होने जा रहे इन्हीं बदलावों के बारे में बताएंगे, जिससे आपको किसी तरह की परेशानी न हो। आइए जानते है किन चीजों में होगा बदलाव…
New Rules From 1st October में बैंक में नहीं बदल सकेंगे 2000 रुपये का नोट

New Rules From 1st October : दो हजार रुपये का नोट चलन से बाहर हो गया है. इसे आप 30 सितंबर से पहले बैंक में बदल लें। 1 अक्टूबर से यदि आपके पास 2000 रुपये का नोट हुआ तो आप इसे नहीं बदल जाएंगे। 30 सितंबर 2023 नोट को बदलने का आखिरी दिन होगा। इसके बाद 2000 रुपये का नोट इनवैलिड हो जाएगा।
New Rules From 1st October में CNG-PNG के कीमत में होगा बदलाव

New Rules From 1st October : एलपीजी (LPG) के अलावा तेल कंपनियों की तरफ से सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) की कीमत में बदलाव किया जाता है। आमतौर पर, हर महीने की पहली तारीख को एयर फ्यूल (ATF) के रेट बदलते हैं। इस बार भी संभावना है कि सीएनजी-पीएनजी के साथ एटीएफ के दाम भी बदल जाएं।
New Rules From 1st October में विदेश यात्रा होगी महंगी

New Rules From 1st October : विदेश जाने का प्लान करने वालों के लिए यह खबर बड़ी है। 1 अक्टूबर से विदेश यात्रा महंगी होने जा रही है। 1 अक्टूबर से आपको 7 लाख रुपये तक के टूर पैकेज के लिए 5 प्रतिशत टीसीएस (TCX) देना होगा। उसके अलावा, 7 लाख रुपये से ज्यादा के टूर पैकेज के लिए 20 प्रतिशत टीसीएस देना होगा। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी यात्रा के बजट को प्लान सही तरीके से करें।
New Rules From 1st October में खाता हो सकता है फ्रीज
New Rules From 1st October : 30 सितंबर तक आप अपने पीपीएफ (PPF), पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम और सुकन्या समृद्धि योजना को आधार से लिंक कराएं। यदि आपने यह काम नहीं किया तो 1 अक्टूबर से आपका खाता फ्रीज हो सकता है। यानी आप अपने अकाउंट से किसी तरह का ट्रांजेक्शन या निवेश नहीं कर पाएंगे। इसलिए जरूरी है कि समय रहते अपने वित्तीय खातों को आधार से लिंक करा लें।
New Rules From 1st October में बैंक में 16 दिन रहेगा छुट्टी
New Rules From 1st October : अक्टूबर के महीने में बैंकों का 16 दिन का अवकाश रहेगा. इन छुट्टियों का असर आपके बैंकिंग कामकाम पर पड़ेगा। आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार सार्वजनिक अवकाश पर हर शहर में बैंक बंद रहेंग। इसके अलावा राज्यों के आधार पर भी कुछ क्षेत्रीय अवकाश रहेंगे।
Read More (New Rules From 1st October) : Rule Change From 1st September: कल से बदल जाएंगे ये नियम, देख ले वरना आपके जेब पर पड़ेगा असर….

Rule Change From 1st September: कल से नया महीना शुरू होने जा रहा है। जिससे कई सारे बदलाव होने जा रहे है। जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. गैस सिलेंडर (LPG Price) से लेकर के कर्मचारियों की सैलरी कई नियम बदल जायेंगे। आइये जानते है कौन कौन से नियम बदल जायेंगे…
Rule Change From 1st September: तारीख से नौकरी करने वालों की सैलरी के नियम बदलने जा रहे हैं. इन नए नियमों के तहत टेकहोम सैलरी में इजाफा हो जाएगा. इसका फायदा उन कर्मचारियों को होगा, जिनको एम्प्लॉयर की तरफ से रहने के लिए घर मिला है और उनकी सैलरी से कुछ डिडक्शन होता है. रेंट-फ्री अकोमोडेशन (Rent-Free Accommodation) से जुड़े नियमों में कल से चेंज हो जाएगा.
Read More (New Rules From 1st October) : Indian Railways: लेट हुई या छूट गई है ट्रेन अपनाए ये तरीका, रेलवे जल्द देगा रिफंड…
New Rules From 1st October : Indian Railway : भारतीय रेलवे (Indian Railway) देश के करोड़ों लोगों के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. हर दिन करोड़ों यात्री ट्रेन से यात्रा करके अपने घर को जाते हैं. ऐसे में ट्रेन छूटना या लेट होना (Train Late) एक बेहद आम बात है. कई बार लोग सही समय पर घर से नहीं निकलते हैं, जिस कारण ट्रैफिक में फंसने से उनकी ट्रेन छूट जाती है. ऐसे में उनके समय के साथ ही आर्थिक नुकसान भी होता है. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. ट्रेन छूटने की स्थिति में आप अपने रिफंड (Railway Ticket Refund Claim) के लिए क्लेम कर सकते हैं.
New Rules From 1st October : Indian Railway: रेलवे के नियम (Railway Rules) के अनुसार अगर किसी यात्री की ट्रेन छूट गई है या ट्रेन 3 घंटे से ज्यादा लेट है तो ऐसी स्थिति में आप टिकट कैंसिल करके रिफंड के लिए क्लेम कर सकते हैं. मगर इस बात का ध्यान रखना होगा कि इस रिफंड को प्राप्त करने के लिए आपको रेलवे की कुछ शर्तों को पूरा करना आवश्यक है. बिना इसके आपको रिफंड नहीं मिलेगा.
Read More (New Rules From 1st October) : Retirement age hike : कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब सेवानिवृत्ति की उम्र 60 से होगी 65 साल, प्रस्ताव को मंजूरी…
Retirement age hike by 5 years [60 to 65 years]: कर्मचारियों के लिए एक बड़ी New Rules From 1st October : खुशखबरी है, उनकी सेवानिवृत्ति की आयु में 5 वर्ष की वृद्धि की जाएगी। इसे 60 से बढ़ाकर 65 करने का प्रस्ताव तैयार किया गया। वहीं नए संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है, अब कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 65 साल की जाएगी।
New Rules From 1st October : कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, दरअसल उनकी सेवानिवृत्ति की उम्र (retirement age) बढ़ाई जाएगी। जबकि केंद्रीय कर्मचारियों द्वारा सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने की मांग लगातार जारी है। वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार भी पद की मांग के अनुरूप सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ा रही है। इस बीच एक बार फिर राज्य सरकार ने सेवानिवृत्ति आय (retirement income) बढ़ाने के नए संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।