Naxal News : मतदान के दिन नक्सलियों की करतूत … धमतरी में किया IED ब्लास्ट, 2 CRPF जवान की बाल-बाल बची जान

Naxal News : छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में आज मतदान हो रहा हैं। इस बीच नक्सली अटैक की खबर सामने आई हैं। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने धमतरी में CRPF टीम पर हमला किया है। उन्होंने IED ब्लास्ट कर निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि दो जवान बाइक पर निकले थे। इस दौरान वहां IED ब्लास्ट हुआ। इस हमले में दोनों जवान बाल-बाल बच गए। IED ब्लास्ट की पुष्टि बड़े अफसरों ने की है।
Naxal News : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नक्सलियों ने धमतरी के सिहावा विधानसभा क्षेत्र में दो अलग-अलग जगह पर कम तीव्रता का बम ब्लास्ट करते हुए क्षेत्र में चुनाव बहिष्कार की भी धमकी है। बता दें कि नक्सलियों ने पहले भी इस तरह की धमकी क्षेत्र में दी थी। हालांकि चुनाव आयोग ने क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा बलों के सांथ सीआरपीएफ के बटालियन की तैनाती कर रखी है।
Read More :- Naxal News : नक्सलियों ने जताई मौजूदगी, लगाया चुनाव बहिष्कार का पर्चा…
Naxal News : छत्तीसगढ़ में विधानसभा के पहले चरण के चुनाव में 4-5 दिन ही बचे है वही लाल आतंक ने फिर एक बार अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है, जहाँ उन्होंने चुनाव बहिष्कार करते हुए आम लोगों से अपील की है ,के वे मतदान ना करे

डिविजनल कमेटी के नक्सलियों ने लगाया बैनर
Naxal News : आप को बता दे के बस्तर के केशकाल विधानसभा में आगामी 7 नवम्बर को मतदान होना है, ऐसे में मतदान से ठीक पहले बस्तर डिविजनल कमेटी के नक्सलियों ने केशकाल थाना क्षेत्र में देर रात कुंएमारी तिराहे और ग्राम रांधा में बैनर लगाया है, साथ ही रास्ते भर में बड़ी मात्रा में अलग-अलग प्रकार के पर्चे भी पाए गए हैं, वही नक्सलियों ने आने वाले चुनाव का बहिष्कार करने की अपील भी की है ,साथ ही मामले की सूचना मिलते ही केशकाल थाना प्रभारी आनंद सोनी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहा उन्होंने बैनर और पोस्टर जब्त कर आगे की कार्रवाई की।