Most Expensive Tickets: क्रिकेट,फुटबॉल नहीं… इन मैचों के टिकिट बिकती हैं करोड़ो में, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Most Expensive Tickets: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने वाली है। दुनिया भर के टीम एक दूसरे भिड़ेंगे। इसमें भारत पकिस्तान के मैच के लिए सबसे ज्यादा क्रेज देखने को मिलता है। इस बार दोनों टीमों की मैच देखने के लिए अब तक 50 लाख की टिकिट बीक चुकी है। अब अगर आपको ये टिकट महंगी लग रही है तो पहले दुनिया के उन खेलों के बारे में जान लीजिए, जिनकी एक टिकट की कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में बिकी अब अगर आपको ये टिकट महंगी लग रही है तो पहले दुनिया के उन खेलों के बारे में जान लीजिए, जिनकी एक टिकट की कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में बिकी।

Most Expensive Tickets
Most Expensive Tickets

9 करोड़ में बिकी ही इस मैच की एक टिकिट

Most Expensive Tickets: मेजर लीग बेसबॉल (MLB) का टिकट सबसे महंगा बिका था। साल 2016 में जब शिकागो क्लब और क्लीवलैंड इंडियंस के बीच इसका फाइनल खेला गया तो कुछ वीवीआईपी टिकटों की कीमत 1.17 मिलियन तक पहुंच गई थी। भारतीय रुपये में देखें तो ये 9 करोड़ से ज्यादा की कीमत है।

एक टिकिट 60 लाख रूपये में बिकी थी

Most Expensive Tickets
Most Expensive Tickets

Most Expensive Tickets: बास्केटबॉल भी दुनिया के उन स्पोर्ट्स में शामिल है, जिन्हें देखने के लिए लोग कितनी भी कीमत चुका लेते हैं। साल 2017 में क्लीवलैंड कैवेलियर्स का फाइनल में गोल्डन स्टेट वॉरियर्स से मुकाबला हुआ, दोनों ही टीमें काफी मशहूर थीं और एक दूसरे की बड़ी प्रतिद्वंदी मानी जाती थीं। इसीलिए इस मैच की एक टिकट को लोगों ने $194,232 तक का भुगतान किया। यानी एक करोड़ 60 लाख तक की टिकट बेची गई।

Most Expensive Tickets: साल 2013 में NFL चैंपियनशिप में बाल्टीमोर रेवेन्स का फाइनल में फ्रांसिस्को 49ers के साथ मैच हुआ था। इस हाईवोल्टेज मैच में टिकट 175,560 डॉलर तक बिके थे। यानी एक करोड़ 40 लाख रुपये तक की एक टिकट बेची गई।

Read More :- ICC Cricket World Cup : यहां जानिए वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की पूरी डिटेल्स , किससे – कहा होगा भारत का मुकाबला

ICC Cricket World Cup : पहली बार भारत की मेजबानी में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World cup 2023) का आयोजन होने जा रहा है।साथ ही ऐसा पहली बार होगा जब वर्ल्ड कप का पूरा आयोजन भारतीय सरजमीं पर होगा। बात दें कि वर्ल्ड कप के सभी 48 मुकाबले भारत के 10 अलग-अलग शहरों में आयोजित किए जाएंगे। भारत अपने मैच चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे, धर्मशाला, लखनऊ, कोलकाता और बेंगलुरु में खेलेगा।

Read More :- Viral News : छोटे कपड़ों को लेकर बीच सड़क में भीड़े PG की लड़किया और मोहल्ले की अंटिया

Viral News : गुजरात के अहमदाबाद में एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। जिसमे कुछ लड़किया और मोहल्ले की अंटिया लड़ते हुए दिखाई दे रहें है। कहा जा रहा कि ये लड़कियां पीजी में रहने वाली है। पीजी की लड़कियों के कपड़े और गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद शुरू हुआ और धीरे- धीरे बात छीना-झपटी तक आ गई और आखिर में मामला थाने तक पहुंच गया। दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि पूरा मामला अहमदाबाद के सैटेलाइट एरिया स्थित शिवरंजनी सोसायटी के पीजी (पेइंग गेस्ट) का है।

Read More :- Virat Kohli: विराट कोहली ने ट्वीट कर किया ये बड़ा खुलासा, कहा -मुझे जीवन में जो कुछ

Virat Kohli : इंडियन टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को कौन नहीं जनता। वो हमेशा किसी न किसी वजह से हमेशा चर्चा में बने रहते है। बता दें कि विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाले एशियाई खिलाड़ी भी हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी र 256 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स है। ऐसे में हाल ही में हूपर HQ ने 2023 की इंस्टाग्राम रिच लिस्ट जारी की। इसके मुताबिक, विराट एक इंस्टाग्राम पोस्ट से करीब 11.45 करोड़ रुपए (13 लाख 84 हजार डॉलर) कमाई करते हैं। इसी को लेकर अब विराट कोहली ने एक ट्वीट किया है जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी।

Related Articles

Back to top button