Milk Precautions : दूध के साथ इन पदार्थों का न करें सेवन, वरना परेशानियों का करना पड़ सकता है सामना …

Milk Precautions : दूध हमारी सेहत के लिए अधिक लाभकारी है। इसको पीने से आप कई बीमारियों से बच सकते है। साथ ही यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है। यह हमारे शरीर के साथ-साथ दिमाग को भी तेज करता है। हम आप को ऐसी ही कुछ खाद्य पदार्थों के बारें में बता रहे है। जिनको कभी भी दूध के साथ नहीं लेना चाहिए। इससे आपको काफी परेशानियों का सामना न करना पड़ेगा। ऐसे में यहां जानिए ऐसी कौन सी चीजे है जो दूध के साथ नहीं खानी चाहिए।

Milk Precautions : दूध के साथ इन पदार्थों का न करें सेवन, वरना परेशानियों का करना पड़ सकता है सामना ...
Milk Precautions

1. कभी भी उडद की दाल खा रहे हो तो उसके साथ दूध न लें। इससे आपको स्वास्थ्य संबंधी बीमारी हो सकती है।

2. दूध को तिल के साथ कभी न पिएं। इससे आपको प्य संबंधी समस्यी हो सकती है।

3. कभी भी दूध और नींबू को एक साथ नहीं लेना चाहिए। इससे आपकी सेहत पर गलत असर पड सकता हैं।

4. अगर आप दही का सेवन कर रहे हो तो इसके साथ कभी भ दूध न पिए। दोनों को अलग-अलग समय पर ही लें।

5. अगर आप मूली, जामुन, मछली आदि ले रहे हैतो दूध का सेवन कतई न करें। इससे आपको त्वचा संबंधी बीमारी हो सकती है।   साथ ही शरीर पर बुरा प्रभाव पडता है।

6. कभी भी दूध के साथ करेला या फिर नमक का सेवन न करें। ये आपको लाभ पंहुचाने के बजाए नुकसान पंहुचा देगा। जिससे कि आपको शारीरिक परेशानी हो सकती है।

Related Articles

Back to top button