Mallikarjun Kharge in CG : रायगढ़ पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे, देखिये किस प्रकार CM बघेल ने किया उनका स्वागत

Mallikarjun Kharge in CG : रायगढ़। नेता प्रतिपक्ष, राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे ( Mallikarjun Kharge ) रायगढ़ पहुंच चुके जहां ओ पी जिंदल एयरपोर्ट पर CM भपेष बघेल ने उनका स्वागत किया। साथ ही उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, सांसद दीपक बैज एवं जनप्रतिनिधियों ने भी उनका स्वागत किया ।

Mallikarjun Kharge in CG
Mallikarjun Kharge in CG

भरोसे के सम्मलेन में होंगे शामिल

Mallikarjun Kharge in CG : बता दें कि रायगढ़ के कोड़ातराई में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे तथा आमसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के 82 चयनित विकासखण्डों में बनने वाले जैतखाम का शिलान्यास करेंगे। साथ ही शासन की विभिन्न योजना के 3088 लाभान्वित हितग्राहियों को 9 करोड़ 8 लाख 35 हजार रूपये की सामग्री व योजनान्तर्गत सहायता राशि वितरित की जाएगी।

 

Read More : – Video : मीडिया से बातचीत के दौरान CM बघेल के पैर के पास आ गया सांप, मुख्यमंत्री ने कह दी यह बात

Video : रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक घंटे के लिए बिलासपुर पहुंचे। मीडिया से चर्चा कर रहे सीएम भूपेश बघेल के पैर के पास अचानक सांप आ गया। सुरक्षाकर्मी सांप को मारने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सीएम भूपेश बघेल ने मजाकिया अंदाज में सांप को न मारने की बात कही। उन्होने कहा जब छोटे थे तो इसे जेब में पकड़कर घूमते थे।

धामन प्रजाति का बताया जा रहा सांप

जो सांप सीएम के पैर के पास पहुंचा वह धामन प्रजाति का बताया जा रहा है। हालांकि, इस दौरान सीएम ने मजाकिया अंदाज दिखाते हुए माहौल सहज कर दिया और कहा कि, बचपन में इस तरह के सांपों के लिए हम जेब में लेकर घूमा करते थे। सीएम की यह बात सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। बता दें कि CM बघेल ने बिलासपुर जिले के लिए 600 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देते हुए नवनिर्मित सेंट्रल लाइब्रेरी, स्मार्ट सड़क, न्यू सर्किट हाउस का लोकार्पण किया।

Read More : – Political News : CM भूपेश बघेल ने गाने के जरिए PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- वतन को लूट लिया मिलकर BJP वालों ने…

Political News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा होने वाले है ,ऐसे में सभी पार्टी जमकर एक दूसरे पर निशाना साध रहें है। इस बार कांग्रेस कार्टून मीम्स के जरिये बीजेपी पर लगातार तंज कस रही है। इस बार वीडियो में कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें मुसायरा के महफ़िल में कांग्रेस और बीजेपी मुकाबला करते नजर आ रहे हैं। जिसमें एक ओर पीएम मोदी और बिजनेसमैन गौतम अडानी एक साथ थिरकते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी और मल्लिकाअर्जन खडगे दिख रहे हैं। वीडियो में एक गाने के जरिए कांग्रेस ने मोदी और अडानी को घेरने का काम किया है। गाने के बोल है… हमें तो दोस्त मिला ऐसा पैसे वाला है, हमने उसे बनाया है, उसने हमें संभाला है।

Political News
Political News

इस Political News वीडियो के जरिये कांग्रेस पूछ रही कई सवाल

Political News : वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक पोस्टर एक जरिए कांग्रेस पूछ रही है कि, 20000 करोड़ किसके है? अडानी का 12,770 करोड़ का कर्जा माफ किया गया। वहीं वीडियो के जरिए कांग्रेस ने सांकेतिक रूप से ये भी कहा कि, जब राहुल गांधी ने अडानी का मुद्दा उठाया तो मोदी ने यूसीसी और एक देश एक चुनाव के मुद्दे से ध्यान भटकाने का काम किया। साथ ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई।

Read More : – CG Breaking News : 183 स्वास्थ्य कर्मचारियों पर गिरा दुख का पहाड़, CMHO ने किया सस्पेंड

CG Breaking News : बलरामपुर। 25 दिनों से हड़ताल कर रहे स्वास्थ्य संयोजकों व कर्मचारियों पर दुखों का पहाड़ के गिर गया है। दरअसल, ये सभी अपने मांगो को लेकर काफी दिनों से हड़ताल पर बैठे थे। लेकिन अब इन सभी 183 स्वास्थ्य कर्मचारियों पर जिला प्रशासन ने निलंबन की कार्रवाई की है।

Related Articles

Back to top button