Maharajaa Poster Release : विजय सेतुपति की 50 वीं फिल्म ‘महाराज’ का पोस्टर रिलीज, हाथ में चाकू पकडे खतरनाक लुक में दिखाई दे रहे हीरो

Maharajaa Poster Release : जवान के बाद विजय सेतुपति ( Vijay Sethupathi ) अब महाराजा ( Maharajaa ) फिल्म में नजर आएंगे। बता दें कि विजय सेतुपति की ये 50 वीं फिल्म है जिसका पोस्टर आज रिलीज हो गया है। विजय (Vijay Sethupathi Movies) की नई फिल्म ‘महाराजा’ के पोस्टर में विजय सेतुपति कुर्सी पर बैठे हाथ में तेज हथियार लिए दिखाई दे रहे हैं।
विजय सेतुपति की 50वीं फिल्म का पोस्टर रिलीज

Maharajaa Poster Release : विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi Maharaja) की नई फिल्म महाराजा का फर्स्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। महाराजा (Maharaja Poster) के पोस्टर में विजय सेतुपति नाई की कुर्सी पर बैठे खूंखार अवतार में नजर आ रहे हैं. कटा कान, खून से लथपथ हाथ-पैर, एक हाथ में तेज हथियार और विजय के तेवर ने महाराजा के फर्स्ट लुक में चार-चांद लगा दिए हैं. पोस्टर में विजय के पीछे टूटी दीवार और उसके पीछे पुलिस ऑफिसर खड़े दिखाई दे रहे हैं।
Maharajaa Poster Release : जवान (Vijay Sethupathi Jawan) में जिस तरह से काली के किरदार ने धमाल मचाया है। उससे भी ज्यादा भयानक एक्टर का रूप महाराजा में दिखाई देने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराजा फिल्म में विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi Films) के अलावा ममता मोहनदास, अनुराग कश्यम और नट्टी नटराज लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन नितिलन स्वामीनाथन कर रहे हैं।