लिव-इन पार्टनर ने अचानक अपने ही प्रेमिका के सिर पर मार दी गोली, वजह हैरान कर देनें वाली

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल यहां एक युवक ने अपने ही लिव इन पार्टनर को गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी युवक का नाम में सुशांत है जो गोल्फ सिटी इलाके में रहता है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पुलिस के सामने खुद सरेंडर कर दिया। पुलिस ने बताया कि युवती तलाकशुदा थी और आरोपी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में कई महीने से रह रही थी।

Lucknow News: जानकारी केअनुसार, मृतक युवती का नाम रिया था। वह तलाकशुदा थी और वह पैराडाइज क्रिस्टल अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 203 में रहती थी। उसे ऋषभ नाम के युवक ने गोली मार मौत के घाट उतार दिया। लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के स्थित पैराडाइज अपार्टमेंट के सी ब्लॉक में ऋषभ सिंह भदौरिया रिया गुप्ता नाम की युवती के साथ लिव-इन में रहता था। रिया कई महीने से ऋषभ के साथ लिव इन में थी। वह गोमतीनगर की रहने वाली थी। जब पुलिस ने हत्या की वजह पूछी तो कहा, “उसने अपने तलाक और एक बच्ची की बात छिपाई थी। इसलिए, उसके दिल और दिमाग में गोली मारी।”

2022 से लिव इन में थे दोनों

Lucknow News: ADCP साउथ शशांक सिंह ने बताया कि ऋषभ सिंह प्रतापगढ़ का रहने वाला है। रिया का तलाक हो चुका था। उसके एक बेटी प्रिंसी है। जिसे उसने कैंट स्थित अपने मायके में छोड़ दिया था। रिया नवंबर-2022 से ऋषभ के साथ लिव-इन में रह रही थी। उसके तलाकशुदा होने की जानकारी ऋषभ को नहीं थी। मगर हाल ही में ऋषभ को इस बारे में पता चल गया। इसके बाद दोनों के बीच विवाद होने लगा। वहीं ऋषभ को शक था कि आजकल रिया का किसी दूसरे लड़के के साथ अफेयर चल रहा है।

Lucknow News: पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि गुरुवार दोपहर दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हुआ। पहले मारपीट हुई। इसके बाद ऋषभ ने रिया को गोली मार दी। फिर घर का दरवाजा बंद कर अपार्टमेंट के आसपास ही घूमता रहा। इधर, परिजन बेटी को फोन कर रहे थे, लेकिन जब काफी देर तक फोन रिसीव नहीं हुआ, तो वह फ्लैट पहुंचे।दरवाजा खोलकर अंदर आए तो बेटी की लाश पड़ी थी। इसके बाद पुलिस पहुंची। क्योंकि ऋषभ फ्लैट से गायब था। इसलिए सीधा शक उसी पर गया। पुलिस ने थोड़ी देर में ही उसे पकड़ लिया।

सोशल मीडिया पर हुई थी दोनों की दोस्ती

Lucknow News: पूछताछ में ऋषभ ने पुलिस को बताया कि वह M.sc करने के बाद बेरोजगार था। रिया ब्यूटी पार्लर का काम करती थी। वह मेकअप आर्टिस्ट थी। सोशल मीडिया पर दोनों की दोस्ती हुई थी। इसके बाद मुलाकात हुई। फिर लिव-इन में रहने लगे थे। लेकिन, तब उसको रिया की पुरानी जिंदगी के बारे में पता नहीं था। रिया ने भी कोई जानकारी नहीं दी थी।

मुझे पता था पुलिस मुझे पकड़ लेगी

Lucknow News: ऋषभ ने बताया कि पिछले दिनों ही उसे रिया के तलाकशुदा होने की बात पता चली। फिर मालूम हुआ कि उसके एक बेटी भी है। यह बात रिया ने उससे छिपाई थी। इसके चलते भरोसा टूट गया था। हाल में मुझे पता चला कि वो एक और लड़के को डेट कर रही है।

पुलिस से हत्या की बात कबूल करते हुए ऋषभ ने कहा कि मेरे दिमाग पर पता नहीं क्या फितूर चढ़ा कि उसकी हत्या कर दी। मुझे पता था कि पुलिस उसका पता लगा लेगी। इसके चलते भागा नहीं और अपार्टमेंट को बाहर से बंद करके आसपास ही घूमता रहा। मोबाइल भी बंद नहीं किया।

फोरेंसिक टीम के साथ जुटाए सबूत

Lucknow News: मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घर से साक्ष्य एकत्र किए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि 315 बोर के तमंचे से घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस आरोपी से घटना में इस्तेमाल तमंचे के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।

Related Articles

Back to top button