उत्तराखंड में भूस्खलन: मलबे में दबी एक कार, पांच लोगों की मौत…

landslide in uttarakhand : उत्तरखंड में भूस्खलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम का कहर यहां लगातार देखने को मिल रहा है। बता दें कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में के मलबे में दबने से 5 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा कि रुद्रप्रयाग जिले के चौकी फाटा के तहत तरसाली में भूस्खलन के मलबे में एक कार के दब जाने से पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार शाम को इस गाड़ी में बैठे तीर्थयात्री केदारनाथ जा रहे थे, तभी लैंडस्लाइड हुआ और मलबा गाड़ी के ऊपर आ गिरा। जिसमे से एक सख्श गुजरात का बताया जा रहा है।

60 मीटर सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त

landslide in uttarakhand : अधिकारियों ने बताया, “तारसाली में बोल्डर के साथ पहाड़ी से भारी मलबा गिरने से केदारनाथ-गया हाईवे का 60 मीटर हिस्सा ढह गया। इस दौरान यहां एक वाहन मलबे में दब गया। शुक्रवार को मलबे में दबी एक गाड़ी मिली थी, जिसमें से पांच शव बरामद हुए। मृतकों में से एक गुजरात का रहने वाला था। इस मामले में आगे की जांच जारी है।” अधिकारियों ने ये भी बताया कि इस घटना के कारण शुक्रवार को केदारनाथ धाम की ओर जाने वाला गुप्तकाशी-गौरीकुंड राजमार्ग पर भी यातायात बाधित हो गया। उन्होंने कहा कि लगभग 60 मीटर सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और बह गई है।

उत्तराखंड कई जिलों में बारिश का रेडअलर्ट

landslide in uttarakhand : रुद्रप्रयाग समेत राज्य के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में 11 अगस्त से 14 अगस्त तक ‘रेड’ अलर्ट और ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।

Related Articles

Back to top button