Ladakh News: ट्रक जा गिरा खाई में ; 9 जवानों की मौत, 1 गंभीर

Ladakh News: लद्दाख में शनिवार को लेह से निकले थे 34 जवान 5 गाड़ी में, 60 फीट गहरी खाई में गिरा एक ट्रक । इस हादसे में 9 जवानों की मौत, 1 गंभीर है । वाहन के ड्राइवर ने गाड़ी पर कंट्रोल खो दिया। जिससे ट्रक खाई में जा गिरा। जो वाहन खाई में गिरा है उसमें 10 सैनिक सवार थे । लेह के SSP पीडी नित्या ने बताया ।

Ladakh News
Ladakh News

Ladakh News: एक एंबुलेंस समेत पांच वाहनों का काफिला शनिवार शाम को लेह से लद्दाख के क्यारी के लिए निकला था। ये जवान क्यारी में बने सेना के डिवीजनल हेडक्वॉर्टर जा रहे थे। लेह से क्यारी की दूरी करीब 110 किमी है। फिला क्यारी पहुंचने ही वाला था कि 7 किमी पहले न्योमा के पास सेना का एक ट्रक सड़क से फिसल गया और 60 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस ट्रक में 10 जवान सवार थे जिसमें एक जेसीओ भी थे। इनमें 9 की मौत हो गई, एक गंभीर रूप से घायल है।

Ladakh News: हादसे में जान गंवाने वाले जवानों के नाम हैं – सिपाही अनुज कुमार, गनर तरणदीप सिंह, गनर चन्द्रशेखर, लांस नायक तेजपाल सिंह, नायब सूबेदार रमेश लाल, लांस नायक मनमोहन सिंह, डीएमटी अंकित कुंडू, हवलदार विजया कुमार, हवलदार महेंद्र सिंह सिकरवार और डीएमटी वैभव भोइते।

Ladakh News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने हादसे पर दुख जताया है।

Related Articles

Back to top button