KTM 390 Adventure X : सुनहरा मौका! खर्चे 30 हजार और घर लाएं KTM Adventure 390, मिलेंगे इतने शानदार फीचर्स

KTM 390 Adventure X: देश के एडवेंचर बाइक सेगमेंट में बजाज मोटर्स (Bajaj Motors) से लेकर रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) तक कि कई बेहतरीन बाइक्स मौजूद हैं। लेकिन इस रिपोर्ट में आज हम आपको एक ऐसी एडवेंचर बाइक के बारे में जानकारी देंगे। जिसे KTM कंपनी ने अभी हाल ही में लांच किया है। इस बाइक का नाम केटीएम 390 एडवेंचर एक्स (KTM 390 Adventure X) है।

इस बाइक की देश के टू व्हीलर बाजार में 2,80,652 रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर उतारा है।KTM 390 Adventure X जो ऑन रोड 3,25,346 रुपये पर पहुँच जाती है। हालांकि कंपनी ग्राहकों को बहुत ही आसान फाइनेंस प्लान इस बाइक को खरीदने के लिए दे रही है। इस प्लान के तहत ग्राहक महज 30 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करके इस बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं।

Read More:Hero Splendor Plus: कर ले तैयारी और 20 हजार से भी कम में घर लाएं Hero Splendor Plus

KTM 390 Adventure X का सुनहरा फाइनेंस प्लान

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से केटीएम 390 एडवेंचर एक्स (KTM 390 Adventure X) बाइक को खरीदने के लिए बैंक 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 2,95,346 रुपये का लोन उपलब्ध कराती है। उसके बाद बतौर डाउन पेमेंट 30 हजार रुपये कंपनी के पास जमा करना होता है और ऐसा करके इस बाइक को खरीदा जा सकता है। बैंक से इस बाइक को खरीदने के लिए 3 वर्ष के लिए लोन मिलता है और इस दौरान हर महीने 9,488 रुपये का ईएमआई बैंक के पास जमा करना होता है।

Read More:Amazon Great Summer Sale : साल की सबसे कम कीमत पर घर लाएं ये Split AC, मिलेगा 50% तक का बंपर डिस्काउंट

KTM 390 Adventure X का दमदार इंजन

इस बाइक में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 373 सीसी का इंजन लगाया है। यह इंजन 43.5 bhp की अधिकतम पावर के साथ ही 37 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें कंपनी 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी उपलब्ध कराती है। इसके माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि इसे एक लीटर पेट्रोल में 30 किलोमीटर की रेंज तक चला सकते हैं। इस बाइक का माइलेज ARAI से सर्टिफाइड भी है।

Related Articles

Back to top button