Khajrana Ganesh Mandir : इस राज्य के प्रशिद्ध गणेश मंदिर में ढाई करोड़ के आभूषणों से सजाया गया बप्‍पा की मूर्ति

Khajrana Ganesh Mandir : आज से 10 दिनों के लिए गणेश उत्सव शुरू हो गया है। देशभर में इसकी धूम देखने को मिल रही है। जगह-जगह भगवान गणेश पंडाल सजने शुरू हो गए है। देश भर के प्रसिद्ध गणेश मंदिरों की सजावट देखते ही बन रही है। मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी हुई है। साथ ही भगवान गणेश जी के मूर्ति को कई आभूषणों से सजाया गया है। ऐसे ही मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के मशहूर खजराना गणेश मंदिर में भी गणेश उत्‍सव को लेकर तैयारियां चरम पर हैं. 3 दर्जन से ज्‍यादा हलवाई गणपति के लिए मोदक तैयार कर रहे हैं। वहीं गणपति बप्‍पा के श्रृंगार के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं।

ढाई करोड़ के आभूषणों से होगा श्रृंगार

इंदौर के खजराना मंदिर में ढाई करोड़ के आभूषणों से सजेगी गणपति बप्‍पा की  मूर्ति, चौबीसों घंटे खुला रहेगा दरबार - ABC News

Khajrana Ganesh Mandir : इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में विशेष तैयारियां की गई हैं. इस साल भगवान गणेश का ढाई करोड़ के आभूषणों से श्रृंगार किया जाएगा. हीरे-जवाहरात और सोने के इन आभूषणों से गणपति बप्‍पा को अप्रतिम श्रृंगार होगा। साथ ही उन्‍हें सवा लाख मोदक का भोग लगाया जाएगा। गणपति बप्‍पा के दर्शन करने के लिए 10 दिन तक लगातार चौबीसों घंटे मंदिर के पट खुले रहेंगे।

40 हलवाई बना रहे मोदक

Khajrana Ganesh Mandir
Khajrana Ganesh Mandir

Khajrana Ganesh Mandir : गणपति बप्‍पा के भोग के लिए सवा लाख मोदक तैयार करने के लिए 40 हलवाई काम कर रहे हैं। भोग बनाने को लेकर एक खास बात यह भी है कि खजराना गणेश मंदिर में भोग-प्रसाद बनाने का काम करीब 3 दशक से एक ही परिवार कर रहा है। साथ ही यह प्रसाद मंदिर परिसर में ही बनाया जाता है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. इसकी पुष्टि हम नहीं करता है.)

Read More : Ganesh Utsav: छत्तीसगढ़ के इस राज्य में बप्पा की मूर्ति को पहनाया गया 35 लाख से बनी सोने का मुकुट…

Ganesh Utsav रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में गणेशोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जाता है। गोलबाजार का गणेशोत्सव रायपुर के साथ- साथ पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है । यहां हर साल नए थीम के साथ गणेश जी का पंडाल सजाया जाता है। बता दें की इस बार रायपुर के कालीबड़ी मे Chandrayan 3 ke थीम पर पंडाल बनाया गया है जिसकी पूरे प्रदेश मे तारीफ हो रही है। वहीं अब गणेश प्रतिमा पर सजा लाखों का सोने का मुकुट आकर्षण का केंद्र बन गया है। गोल बाजार पंडाल में गणपति बप्पा को 700 ग्राम सोने और रत्नों से जड़े हुए मुकुट को पहनाया गया है। जिसकी कीमत वर्तमान बाजार भाव के अनुसार 35 लाख रुपये है ।

Read More : Ganesh Chaturthi 2023: Ganesh Chaturthi 2023: बड़े ही धूमधाम से गणपति बप्पा को घर लेकर आईं शिल्पा शेट्टी , देखें तस्वीरें

Ganesh Chaturthi 2023 : गणेश चतुर्थी कल यानि 19 सितंबर को है। जिसके लिए जगह-जगह पंडाल भी लगाया जा चूका है। इन सब के अलावा लोग बप्पा को अपने घर भी लाते है। इसी कड़ी में हमेशा की तरह इस बार भी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) धूमधाम से बप्पा को घर लेकर आईं। शिल्पा पति राज कुंद्रा के साथ मुंबई में गणेश गली गणपति कारखाना के बाहर बड़े ही धूम-धाम से बप्पा को घर ले जाते हुए दिखीं। तस्वीरों में देखिए कैसे शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की बप्पा को घर ले जाते हुए दिखें

Read More :Ganesh chaturthi 2023 : घर में पहली बार ला रहें बप्पा की प्रतिमा तो रखें इन बातों का ख्याल

Ganesh chaturthi 2023 : गणेश चतुर्थी कल यानि 19 सितंबर को है। इस दिन से अगले 10 दिनों तक यह त्यौहार बड़े ही धूम-धाम से मनाई जाती है। लोग भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना करते है। कहते है बप्पा अपने भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। कई लोग उनकी स्थापना अपने घर पर करते हैं। गणपति बप्पा को घर लाने का भी शुभ अवसर 19 सितंबर को है। सही मुहूर्त में बप्पा की स्थापना करने के साथ और भी कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी हैं। चलिए जानते है इससे जुडी कुछ जरुरी बातें

Related Articles

Back to top button