JEE एडवांस्ड 2023: JEE एडवांस्ड 2023 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, jeeadv.ac.in पर करें अप्लाई

JEE एडवांस्ड 2023: जेईई एवडवांस्ड 2023 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज यानि कि 4 मई है। ऐसे में जो अभ्यर्थी जेईई मेन में सफल हुए हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट https://jeeadv.ac.in/ पर जाकर आज आवेदन कर दें। क्योंकि इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। साथ ही एडवांस्ड के लिए आवेदन की आखिरी तारीख भी नहीं बढ़ाई जाएगी।
Read More:CG NEWS : राजधानी में 2 दिवसीय “समर पॉप अप” प्रदर्शनी का आयोजन,कपड़े–ज्वैलरी–होम डेकोर सहित अनेक वस्तुएं एक ही जगह पर रहेगी उपलब्ध
जेईई एडवांस्ड 2023 को कराने की जिम्मेदारी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी को दी गई है। अभ्यर्थी शुल्क का भुगतान 5 मई तक कर सकेंगे। https://jeeadv.ac.in/जेईई एडवांस 2023, 4 जून को होगी। पहला पेपर सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरा पेपर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें रैंक के आधार पर आईआईटी में बीटेक के विभिन्न ट्रेड में प्रवेश दिया जाएगा।
Read More:DA HIKE : सरकारी कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, लाखों लोगो का होगा फायदा
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की तरफ से पेश किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए अभ्यर्थियों को जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता होती है, जिसमें दो पेपर होते हैं। दोनों पेपर की अवधि तीन घंटे की होती है। जेईई एडवांस्ड परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाती है, और एक अभ्यर्थी लगातार दो वर्षों में अधिकतम दो बार परीक्षा दे सकता है। एडवांस्ड की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।