Jammu Kashmir Bus Accident: देखते ही देखते 300 फीट खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, हादसे में 36 लोगों की गई जान

Jammu Kashmir Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आज यानि बुधवार भीषण हादसा हुआ। जहां चिनाब नदी की 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। भीषण हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। कहा जा रहा हैं कि बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल-अस्सार के पास सड़क से फिसल गई थी। घायलों को किश्तवाड़ और डोडा के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है और वहां राहत बचाव अभियान जारी है। कुछ शवों को बरामद किया गया है। जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि मौके पर अधिकारी राहत बचाव के काम में जुटे हुये हैं। घायलों को बेहतर चिकित्सा मुहैया कराई जा रही है।

नेताओं ने जताया दुख
Just now spoke to DC #Doda, J&K, Sh Harvinder Singh after receiving information about the bus accident in Assar region. Unfortunately 5 are dead. Injured being shifted to District Hospital Kishtwar and GMC Doda as per requirement. Helicopter service to be
1/2— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) November 15, 2023
Jammu Kashmir Bus Accident: इससे पहले केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा था कि घायलों को ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की व्यवस्था की जा रही है. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, “घायलों को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ और जीएमसी डोडा में स्थानांतरित किया जा रहा है. आवश्यकतानुसार हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक्स पर एक पोस्ट कर मौतों पर शोक व्यक्त किया. मुफ्ती ने एक्स पर पोस्ट किया कि “डोडा के अस्सर में दुखद सड़क दुर्घटना के बारे में गहरा सदमा और दुख पहुंचा है. हादसे में शिकार लोगों के प्रति गहरी संवेदना और आशा है कि प्रशासन बचाव कार्यों में तेजी लाएगा.
)
Jammu Kashmir Bus Accident: हादसे के समय मौजूद कुछ चश्मदीदों के अनुसार बस चालक मोड़ पर टर्न ले रहा था. ऐसा लग रहा है कि उसने अपना नियंत्रण खो दिया था. जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां पहुंचने में दिक्कत आ रही थीं. हालांकि पुलिस और प्रशासन से जुड़े लोग मौके पर पहुंचे और राहत बचाव काम में तेजी आई.
Read More : Bhai Dooj 2023 : क्यों मनाई जाती हैं भाई दूज ? क्या हैं इसके पीछे की मान्यता, यहां जानिए सबकुछ

Bhai Dooj 2023 : भाई -बहन का रिश्ता बहुत ही खास होता है। एक दूसरे से लड़ते भी है झगड़ते भी है और एक दूसरे को admirer भी करते है। भाई-बहन के बीच के emotions और प्यार को समझ पाना काफी मुश्किल है और हमारा Indian tradition इन रिश्तो को accept और appreciate करने में कभी पीछे नहीं हटा…. रक्षाबंधन की तरह ही भाई दूज (bhai dooj 2023) भी भाई- बहनों का एक खास त्योहार हैं … भाई दूज के त्योहार पर बहन अपने घर में भाई का तिलक करती है और उन्हें खाना खिलाती है । इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र, कल्याण और समृद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना करती हैं, वहीँ भाई भी अपनी बहन की खुशहाली की प्रार्थना भगवान से करता है। यह त्यौहार हर साल दिवाली के तीसरे दिन…. यानि कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये त्यौहार हमेशा इसी दिन ही क्यों मनाई जाती है ? और इस त्योहार को मनाने की शुरुआत कैसे हुई ? तो चलिए हम आपको बताएँगे भाई बहन के इस अनोखे त्यौहार के बारें में …
Read More : Uttarakhand Tunnel Accident: एक टनल में फंसी 40 जिंदगियां … 3 दिन बाद भी नहीं किया जा सका रेस्क्यू , क्या अब स्टील पाइप से बचेगी मजदूरों की जान

Uttarakhand Tunnel Accident: दीपावली के दिन उत्तरकाशी में बड़ा हादसा हुआ। चारधाम परियोजना के तहत निर्माणाधीन सिलक्यारा-पोल गांव सुरंग में पिछले 50 घंटे से अधिक समय से 40 श्रमिकों की जिंदगी कैद है। इन श्रमिकों को निकालने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। देहरादून से ऑगर ड्रिलिंग मशीन रात तीन बजे पहुंची। इस मशीन को स्थापित करने का कार्य चल रहा है। श्रमिकों को निकालने के लिए हरिद्वार बादराबाद से 900 एमएम के पाइप भी पहुंच गए हैं। टनल में फंसे मजदूरों तक मंगलवार को पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
Uttarakhand Tunnel Accident: जानकारी के लिए बता दें कि टनल के अंदर चालीस मजदूर फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अबतक टनल में फंसे मजदूरों से वॉकी टॉकी के जरिए संपर्क किया जा रहा है. इसके साथ ही पाइप के जरिये ऑक्सीजन का भी प्रबंध किया गया है और खाने-पीने का सामान मजदूरों तक पहुंचाया जा रहा है. श्रमिकों के पास रोशनी के लिए मशालें भी हैं.