In view of the decreasing population, the government of this country brought such an idea, you will be surprised to hear...

Such a charm of Rajinikanth, holiday in many offices to watch the film, know when the movie will come...

South Korea: आपने ऐसे देश के बारे में सुना तो होगा ही की वहा की जनसंख्या बढ़ रही है। जिसके लिए सरकार नए-नए स्कीम ला रही है। लेकिन क्या आपने ऐसे देश के बारे में सुना है जहां की जनसंख्या लगातार कम हो रही है। इन देशों के लिए फर्टिलिटी रेट बढ़ाना एक बहुत बड़ी चुनौती है। ऐसे ही दुनिया में एक देश है साऊथ कोरिया जहां जनसंख्या बढ़ने के बजाये काम होते जा रहा है। लगातार तीन वर्षों से यहां की जनसंख्या बाकि दुनिया में सबसे कम होती जा रही है। इसके लिए दक्षिण कोरिया की सरकार ने नया स्कीम निकाला है। जिसे ब्लाइंड-डेटिंग का नाम दिया गया है। वहां की सरकार ने इसके लिए बजट भी आवंटन किए हैं। बता दें कि इसके अलावा जापान और इटली समेत कई ऐसे देश हैं, जो जनसंख्या में कमी की परेशानी को झेल रहे हैं।

क्या है घटती जनसंख्या के कारण ?

वहां के सरकारों की मानें तो घटती जनसंख्या की वजह युवाओं में शादी की घटती इच्छा है। वहां के युवा सधी ही नहीं करना कहते है। यहां जनसंख्या में कमी को लेकर युवाओं का कहना है कि इसके लिए सबसे बड़ी समस्या बच्चों की देखभाल पर होने वाला खर्च है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि देश में सरकारी नौकरी की संभावना बहुत सीमित है इसके साथ ही ज्यादा देर तक काम करना पड़ता है। इस वजह से लोगों में परिवार शुरू करने की इच्छा दब गई है। जिसके लिए दक्षिण कोरिया सरकार ने पहल शुरू कर दी है। दरअसल सरकार यहां ब्लाइंड-डेटिंग कार्यक्रम आयोजित कर रही है ताकि युवाओं में शादी की इच्छा पैदा हो सके।

इस कार्यक्रम को लेकर युवाओं की राय

वहीं दक्षिण कोरिया के कुछ लोगों को लगता है कि यह व्यक्तिगत रूचि है और इसमें सरकार को हस्तक्षेप नहीं करनी चाहिए. ऐसे लोगों का कहना है कि सरकार को वर्क लाइफ बैलेंस, जेंडर इक्वालिटी जैसे मुद्दों का हल निकालना चाहिए. बता दें कि दक्षिण कोरिया में विवाह दर में जबरदस्त कमी की देखी गई. साल 2021 में अमेरिका में प्रति 1,000 लोगों पर छह शादियां हुईं, जबकि दक्षिण कोरिया में प्रति 1,000 लोगों पर 3.8 शादियां हुईं.

इस कार्यक्रम का बजट

दक्षिण कोरिया की सरकार के लिए यहां की घटती जनसंख्या चिंता का कारण है इसलिए सरकार ने मैचमेकिंग में रुचि बनाए रखने के लिए यह कार्यक्रम आयोजन करा रही है. दक्षिण कोरिया के सेओंगनाम शहर में जहां लगभग दस लाख लोगों की आबादी है वहां सरकार ने ब्लाइंड-डेटिंग आयोजन के लिए कुल बजट से 192,000 डॉलर (लगभग 1 करोड़ 59 लाख) आवंटित किए हैं. इतना ही नहीं दक्षिण कोरियाई सरकार पूरे साल और भी ब्लाइंड-डेटिंग आयोजन करने का प्लान बना रही है.

Related Articles

Back to top button