IMD UPDATE: आकाश से पृथ्वी तक बादलों की गरज बनेगी आफत, इन राज्यों में दी तेज बारिश की चेतावनी

IMD UPDATE: देशभर में अब मौसम का मिजाज रफ्तार से रंग बदलता दिख रहा है, जिससे कहीं बारिश तो कहीं तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। तापमान बढ़ने से लोगों को चिलचिलाती गर्म का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार दोपहर देश के कई इलाकों में आंधी के साथ बारिश होने से तापमान काफी नीचे गिर गया, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली। दक्षिणी भारत में इन दिनों तेज धूप लोगों का दम निकाल रही है। पूर्वोत्तर राज्यों का भी बुरा हाल है। उत्तर भारत में आज दिनभर बादलों के बीच लुकछुपी का दौर जारी रहा। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के तमाम इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
इन राज्यों में होगी तेज बारिश
आईएमडी के मुताबिक, उत्तर भारत के पंजाब हरियाणा , हिमाचल, उत्तराखंड, लद्दाख, जम्मू कश्मीर में मौसम बादल छाए रहने के साथ बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही बिजली की चमक, मौसम में परिवर्तन का दौर देखने को मिलेगा। गरज चमक आंधी सहित तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
Read More;Tesla: Tesla की भारत में एंट्री को लेकर Elon Musk ने तोड़ी चुप्पी, मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के दिए संकेत
आईएमडी ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ नी दिल्ली में भी इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है। देश की राजधानी दिल्ली में आज आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है। साथ ही बिजली की चमक और गरज के साथ ठंडी हवा का दौर देखने को मिल सकता है।
वहीं, पश्चिम बंगाल में 2 दिन तक गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। झारखंड इस सिस्टम में शामिल होने की संभावना है। इसके साथ ही शनिवार को पश्चिम बंगाल और झारखंड सहित रविवार को झारखंड में बारिश की संभावना जतआई गई है।
Read More:DA Hike: बस एक हफ्ता और… केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आ रही है नई खुशखबरी, फिर बढ़ेगी सैलरी, जानें क्या होने वाला है
इन हिस्सों में मौसम बिगाड़ेगा हालत
आईएमडी के अनुसार, केरल, पश्चिमी हिमालय, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी बिहार और दिल्ली में गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही ओलावृष्टि बिहार और पश्चिम बंगाल और सिक्किम को प्रभावित करने की संभावना जताई गई है। वहीं, त्रिपुरा और मिजोरम में भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।