ICC World Cup : इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच से होगा ICC World Cup का आगाज, जानें फ्री में कैसे देख सकते है हर मैच

ICC World Cup : आज से ICC World Cup की शुरुआत होने वाली है। इस वनडे विश्व कप का आगाज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच से होने वाला है। दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेंगे। दोनों के बीच 1 : 30 को टॉस होगा और 2 बजे मैच की शुरुआत होगी। बता दें कि इंग्लैंड ने 2019 विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड को ही हराया था। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम उस मैच में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। साथ ही अधिकतर टूर्नामेंट में पहला मैच पिछले संस्करण में फाइनल खेलने वाली दोनों टीमों के बीच होता है। इसी वजह से पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच रखा गया है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड
ICC World Cup : इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 95 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान दोनों टीमों ने 44-44 मैच अपने नाम किए हैं। तीन मुकाबले टाई रहे हैं। चार मैच में नतीजा सामने नहीं आया है। विश्व कप की बात करें तो यह दोनों के बीच 11वां मुकाबला होगा। न्यूजीलैंड पांच मैच में जीता है और इंग्लैंड को चार में सफलता मिली है। एक मैच टाई रहा है।
ऐसे देख सकते है फ्री में मैच

: इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर दो बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:30 बजे होगा। इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर अलग-अलग भाषा में मैच का आनंद ले सकते हैं। वहीं विश्व कप के मैच ऑनलाइन आप डिज्नी + हॉटस्टार एप (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं। मोबाइल पर आप फ्री में मैच देख सकेंगे। लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर देखने के लिए पैसे देकर सब्सक्रिप्शन लेने पड़ेंगे।

World Cup के लिए दोनों टीमें
ICC World Cup : इंग्लैंड- जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।
ICC World Cup : न्यूजीलैंड – केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम (उपकप्तान/विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साऊदी, विल यंग।