World Cup 2023 Schedule: आईसीसी ने 9 वर्ल्ड कप मैचों का बदला शेड्यूल, अब इस तारीख को होगा भारत-पाक मैच

World Cup 2023 Schedule:आईसीसी ने वनडे विश्व कप 2023 का नया शेड्यूल जारी कर दिया है।  इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारत-पाक समेत 1-2 नहीं 9 मैचों के शेड्यूल में बदलाव करने का फैसला किया है। इस साल के आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस मैच को अब एक दिन पहले कराया जाएगा. बता दें कि इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है जो कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच ही होगा। यही दोनों टीमें 2019 विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने थीं।

इन 9 मैचों का शेड्यूल बदला 

वनडे विश्व कप के आठ मैचों की तारीख में बदलाव हुआ, बल्कि एक मैच के समय में बदलाव किया गया है। भारत और पाकिस्तान का मैच अब 15 अक्तूबर की बजाय 14 अक्तूबर को खेला जाएगा। इस वजह से 14 अक्तूबर को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मैच 15 अक्तूबर को होगा। पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच अब 12 अक्तूबर की बजाय 10 अक्तूबर को होगा। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का मैच 13 अक्तूबर की बजाय 12 अक्तूबर को होगा। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का मैच 14 अक्तूबर की बजाय 13 अक्तूबर को होगा। इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला में होने वाला मैच दोपहर की बजाय सुबह 10.30 बजे शुरू होगा। भारत-पाकिस्तान के अलावा टीम इंडिया के नीदरलैंड के खिलाफ मैच को भी री-शेड्यूल किया गया।

Related Articles

Back to top button