कैसे बीते थे Rhea Chakraborty के जेल में 28 दिन, खुद एक्ट्रेस ने इतने साल बाद किया खुलासा

Rhea Chakraborty : बॉलीवुड की एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में रिया ने 2020 में जेल में रहने के अपने अनुभवों को साझा किया है। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद रिया चक्रवर्ती को 28 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था। बता दें कि एक्ट्रेस पर आरोप लगे थे कि वे एक्टर सुशांत के लिए ड्रग्स की खरीदी करती थीं। वहीं,सुशांत के घरवालों ने तो यहां तक आरोप लगाए थे कि रिया ही सुशांत की मौत की जिम्मेदार थीं। बहरहाल, आते हैं अब उस इंटरव्यू पर जिसमें रिया ने जेल में रहने के दौरान के अनुभवों को शेयर किया है।

 कैसे बीते थे Rhea Chakraborty के जेल में 28 दिन, खुद एक्ट्रेस ने इतने साल बाद किया खुलासा
Rhea Chakraborty

जेल में आप सिर्फ एक नंबर होते हैं – Rhea Chakraborty

Rhea Chakraborty ने कहा कि आप जेल के भीतर आपकी पहचान सिर्फ एक नंबर से होती है, जो आपको दिया जाता है। आप जेल में होते ही इसलिए है क्योंकि समाज ने आपको अस्वीकार किया है। रिया ने आगे कहा कि जेल में उन्हें वहां रखा गया गया था जहां अंडर ट्रायल कैदियों को रखा जाता है। रिया कहती हैं कि जेल में उन्हें ऐसी कई अंडरट्रायल महिला कैदी मिलीं जो आरोपी थीं लेकिन उन्हें दोषी करार नहीं दिया गया था।

Rhea Chakraborty जेल में रहकर बहुत कुछ सीखा

Rhea Chakraborty की मानें तो जेल में रहने के दौरान इन महिलाओं से बातचीत के दौरान उन्होंने बहुत कुछ सीखा जैसे इन महिलाओं ने छोटी-छोटी बातों में खुशी तलाशना सीख लिया था। रिया ने कहा, इन महिलाओं को इस बात में भी खुशी मिलती थी कि संडे को खाने में समोसा मिलेगा या कोई उनके लिए डांस कर रहा है। रिया कहती हैं कि इन महिलाओं को पता था कि खुशी के पलों को कैसे तलाशना है और उन्हें कैसे थामे रखना है। एक्ट्रेस के अनुसार, उन्हें जेल में दुनिया के सबसे खुश लोग मिले लेकिन बेशक उनके लिए जेल में बिताया गया समय नर्क के समान भी था।

Related Articles

Back to top button