Raksha Bandhan 2023 : छत्तीसगढ़ के इस जिले में सब्जियों से बनाई जा रही हर्बल राखी …

Raksha Bandhan 2023 : राखी का त्योहार आने ही वाला है लोग इसकी तैयारी में जुट गए है। बाजार में भी तरह तरह की राखियां मिलनी शुरू हो गई है। कई लोग घर में ही राखी बना लेते है तो कई लोग मार्केट से लेकर आते है। ऐसे में आज हम आपको ऐसे ही राखी में बारे में बताएंगे जो की सब्जियों से बनाई जाती है। आप को सुनकर हैरानी होगी की ये राखियां छत्तीसगढ़ में बनती है।
Raksha Bandhan 2023 : बता दें कि छत्तीसगढ़ के जांजगीर- चाम्पा के बहेराडीह स्थित किसान स्कूल में ये राखियाँ बनाई जाती है। वहां एक बार फिर नवाचार की शुरुआत की गई है र बिहान की महिलाओं के द्वारा छ्ग की अलग-अलग, साग-भाजी के रेशे से हर्बल राखी बनाई जा रही है।
महिलाओं द्वारा बनाई जा रही इन राखियों की मार्केट में डिमांड भी बढ़ गई है। लोगों को ये हर्बल राखी काफी पसंद आ रही है। पिछले साल कमल के डंठल के रेशे से राखी बनाई गई थी। इसे भी लोगों ने खूब पसंद किया था और महिलाओं के नवाचार की सराहना की गई थी।