CG Crime News: देर रात गर्लफ्रेंड से जा रहा था मिलने,बदमाशों से पता पूछने पर चाकू से कर दिया हत्या

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में डबल मर्डर केस का मामला सामने आया है। दरअसल, यह हत्या इमलीभाठा इलाके में हुआ। जहां बदमाशों ने दो युवकों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। एक का शव सड़क पर तो दूसरे का झाड़ियों में मिला है।
बदमाशों से पता पूछना पड़ा महंगा

Read More: CG Crime News : खेत में खून से लथपथ मिली 2 युवकों का शव, मौत का कारण अज्ञात
CG Crime News: जानकारी के अनुसार मृतक राजेश रावत (23) तहसील ऑफिस के साइकिल स्टैंड में काम करता था। सरकंडा के इमलीभाठा निवासी एक लड़की से उसकी दोस्ती थी। दोनों मोबाइल से बातचीत भी करते थे। बुधवार देर रात युवक अपनी बाइक से इमलीभाठा पंहुचा वहां खड़े कुछ लड़कों से गर्लफ्रेंड का पता पूछने पर युवकों ने विवाद करते हुए राजेश को गाली देना शुरू कर दिया। उसके मना करने पर बदमाशों ने उसे मारने के लिए दौड़ाया, जिस पर वह बाइक छोड़कर भागने लगा। इस बीच युवकों ने उसे घेर लिया और चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

CG Crime News: घटना के बाद मुख्य आरोपी बड़का यादव ने अपने साथी नानदाउ को घटना की जिम्मेदारी लेने के लिए दबाव बनाया। नानदाऊ ने विरोध किया तो मुख्य आरोपी बड़का यादव ने धारदार हथियार से नानदाऊ पर वार कर उसकी भी हत्या कर दी। थाना से पुलिस टीम मौक़े पर पहुंची और मुख्य आरोप बड़का यादव सहित राममोहन बंजारे रमजान खान गौतम सारथी उर्फ गप्पी सभी निवासी इमलीभाटा अटल आवास को गिरफ्तार किया गया। घटना के दौरान मृतक के मोबाइल को आरोपी ने अपने पास रखा था। जिसकी खोजबीन के द्वारा आज सुबह नानदाउ का शव घटना स्थल से कुछ दूरी पर झाड़ियां में मिला। फिलहाल सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।