Harish Salve Marriage : कौन है हरीश साल्वे ? जिसने 68 की उम्र में रचाई तीसरी शादी

Harish Salve Marriage : हरीश साल्वे ने 68 की उम्र में तीसरी शादी रचाई है। इनका नाम दुनिया के सबसे महंगे वकील में आता है। उन्होंने लंदन में ब्रिटिश मूल की ट्रिना से शादी की है। इस प्रोग्राम में उनके परिवार और कुछ करीबी दोस्तों ने ही शामिल हुए थे।
ये मशहूर हस्ती हुए थे शामिल

Harish Salve Marriage : वेडिंग फंक्शन में उद्योगपति मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ शामिल हुए। ललित मोदी, सुनील मित्तल, एलएन मित्तल, एसपी लोहिया और गोपी हिंदुजा समेत अन्य उद्योगपतियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।
Harish Salve ने साल 2020 में की थी दूसरी शादी
)
Harish Salve Marriage : देश के सबसे महंगे वकीलों में से एक हरीश साल्वे ने साल 2020 में दूसरी शादी की थी। उनकी पहली पत्नी मीनाक्षी और दूसरी पत्नी कैरोलिन ब्रॉसार्ड थीं। शादी के 38 साल बाद साल्वे ने मीनाक्षी से तलाक लिया था। अहम ये है कि हरीश साल्वे हाल ही में केंद्र सरकार की नवगठित वन नेशन- वन इलेक्शन कमेटी के भी सदस्य हैं जिसकी अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कर रहे हैं।
Read More Harish Salve Marriage : Viral Video : इस एक्टर की हालत देख आप हो जाएंगे हैरान , नाई की दूकान में काम करने को है मजबूर !
Viral Video : द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) से गुत्थी बन मशहूर हुए इस एक्टर की हालत देख आप हैरान हो जायेंगे। ये एक्टर शो में आपको कभी गुत्थी तो कभी डॉक्टर गुलाटी बन कर जमकर हसाता था। ये और कोई नहीं सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) है। इनका वीडियो आये दिन सोशल मीडिया में वायरल होता रहता है। सुनील ग्रोवर कभी भुट्टा भूनते तो कभी कपडे धोते दिखाई देते है ऐसे में इस बार वे एक नाई की दूकान में लोगों के बाल बाटते दिखाई दे रहे हैं। उनकी इस हालत को देखकर लोग काफी हैरान है।
Viral Video : एक्टर सुनील ग्रोवर ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमे वे इस वीडियो में सुनील व्हाइट कलर की टी-शर्ट और शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में एक आदमी कुर्सी में बैठा है जिसका बाल सुनील ग्रोवर बड़े ही फोकस के साथ काट रहे है। साथ ही एक्टर बीच- बीच में अपने बाल सवारने के लिए आईने में देख रहे है। ये वीडियो देख लोगों का मजेदार कमेंट भी आ रहा है। लोग बोल रहे की – ये किस लाइन में आ गए आप, कितने पैसे कमा लेते है आप।
Read More Harish Salve Marriage : Viral Video: गांव वालों के लिए खिलौना बना तेंदुआ, पीठ में बैठ कर ले रहें सेल्फी, देखें वीडियो
Viral Video: जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम सोनकच्छ के पीपलरावा थाना क्षेत्र के इकलेर माताजी गांव की झाड़ियाें में ग्रामीणों को तेंदुआ नजर आया। पहले तो वे उसे देखकर घबरा गए, लेकिन तेंदुए को सुस्त हालत में पाया तो वे उसे तंग करने लगे। ग्रमीणों ने तेंदुए को गांव में घुमाया। सभी ने उसके साथ सेल्फी ली और उसे सहलाते रहे।गांव में तेंदुआ होने की जानकारी वन विभाग को मिली, तो वन अमला मौके पर पहुंचा और तेंदुए को अपने कब्जे में लिया। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार तेंदुआ बीमार है और इसी कारण से वह सुस्त है। उसका उपचार किया जा रहा है।
Read More Harish Salve Marriage : Shikhar Dhawan viral video: शिखर धवन का सरेआम किसी ने पकड़ा कॉलर! सोशल मीडिया मे आग की तरह वायरल हुआ वीडियो
Shikhar Dhawan viral video : 30 अगस्त से एशिया कप ( Asia cup) की शुरुआत होने वाली है जिसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम ( indian cricket team) का फोकस अब इसको जीतने पर है। बता दें की टीम इंडिया का पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इस बीच टीम से बाहर चल रहे सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन ( Shikhar Dhawan) एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।