Google Chrome यूजर्स के लिए सरकार की चेतावनी, जल्द करें यह काम नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

Google Chrome: आज कल हर कोई गूगल क्रोम का यूज करता है क्युकी यह एक पॉपुलर वेब ब्राउज़र है। अब इसी के लिए सरकार ने अलर्ट जारी किया है। दरअसल,. भारत सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने गूगल क्रोम यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है। CERT-In ने बताया कि गूगल क्रोम के एक वर्जन में कई सुरक्षा की कमियां हैं, जिससे यूजर्स के प्राइवेट और संवेदनशील डेटा की चोरी हो सकती है। इसमें फिशिंग हमले, डेटा स्टोरेज का उल्लंघन और मैलवेयर वायरस शामिल हैं। Google Chrome ब्राउजर में कई सुरक्षा की कमियां हैं . ये कमियां ‘प्रॉम्प्टट, टवेब पेमेंट्स एपीआईट, ‘स्विफ्टशेडर’, ‘वल्कन’, ‘वीडियो’ और ‘वेबआरटीसी’ में शामिल हैं.
कमजोरियों की लिस्ट
— CVE-2023-4068
— CVE-2023-4069
— CVE-2023-4070
— CVE-2023-4071
— CVE-2023-4072
— CVE-2023-4073
— OVE-2023-4074
— CVE-2023-4075
— CVE-2023-4076
— CVE-2023-4077
— CVE-2023-4078
इस तरह से कर सकते है बचाव
सुरक्षित रहने के लिए CERT-In ने यूजर्स से जल्दी से जल्दी ‘गूगल क्रोम’ के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करने को कहा है. आइए बताते हैं कैसे अपडेट करें-
– गूगल क्रोम ब्राउज़र खोलें.
– फिर विंडो के ऊपरी दाईं कोने में जाएं और तीन बिंदुओं पर क्लिक करें.
– फिर ‘हेल्प’ पर जाएं और ‘गूगल क्रोम’ को चुनें.
– यदि अपडेट उपलब्ध है, तो ‘क्रोम’ को डाउनलोड और इंस्टॉल कर दें.
– एक बार अपडेट हो जाने पर, क्रोम को फिर ओपन कर दें.