मात्र 1,249 रुपये में हाथों हाथ बिक रहा Google Pixel 6a! असली कीमत 27,999 रुपये

Flipkart Big Saving Days Sale शुरू होने ही वाली है। बस कुछ दिन का और इंतजार, इसके बाद आपको जबरदस्त डील्स मिलेंगी। 5 मई से ये सेल शुरू होने वाली है। यह सेल 6 दिनों तक चलेगी। इस सेल का टीजर भी लाइव कर दिया गया है। इस दौरान कई बजट स्मार्टफोन्स को बेहद ही कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। सेल में मिलने वाले ऑफर्स को कंपनी ने लाइव कर दिया है। कंपनी ने सेल से पहले ही कुछ डील्स दी हैं और इस डिस्काउंट के साथ आप फोन खरीद सकते हैं। इस दौरान कंपनी एक जबरदस्त डील दे रही है जो Google Pixel 6a पर दी जा रही है। चलिए जानते हैं इस डील के बारे में।
Read More : DpBOSS Matka Satta Kalyan Result 21 April Live Updates: Winning Numbers for Kalyan Satta Matka, Others
Google Pixel 6a की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिए्ंट को 43,999 रुपये के बजाय 27,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ ही SBI क्रेडिट कार्ड डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस कार्ड से फोन खरीदने पर आपको 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाए रहा है।
आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने न्यूनतम 985 रुपये देने होंगे। इसके साथ ही अगर अगर पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं तो आपको 26,750 रुपये तक का ऑफर दिया जाएगा। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर आपको यह फोन मात्र 1,249 रुपये में मिल जाएगा।
Read More : Satta King Result for April 10: Check Winning Numbers for Kalyan Satta Matka, Others
Google Pixel 6a के फीचर्स: फोन में 6.14 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। साथ ही ड्यूल रियर कैमरा भी मौजूद है। इसका पहला सेंसर 12.2 मेगापिक्सल का है। दूसरा 12 मेगापिक्सल का है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है। साथ ही 4410mAh की बैटरी दी गई है। फोन में Google Tensor प्रोसेसर दिया गया है।