Gold Silver Price Today : नवरात्रि से पहले बढ़ गए सोने और चांदी के दाम ! यहां देखें आज का लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today : शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratra) शुरू होने वाली है। ऐसे में सोने- चांदी के दाम में काफी बदलाव आया है। सोमवार (9 अक्टूबर) को सोने की कीमतों में 650 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया। वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में बड़ा उछाल आया है। चांदी 2000 रुपये प्रति किलो महंगा हुआ है। जिसके बाद उसकी कीमत 75000 रुपये हो गई है।

22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का दाम
देश के सर्राफा बाजार में 9 अक्टूबर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 650 रुपये चढ़कर 53300 रुपये हो गई। वहीं 8 अक्टूबर को इसका भाव 52650 रुपये था। वहीं बात करें 24 कैरेट सोने का तो इसका दाम आसमान की उचाईओं को छू रही है। सोमवार को इसकी कीमत 715 रुपये बढ़कर 57635 रुपये हो गई.वहीं 8 अक्टूबर को इसका भाव 56920 रुपये थी। बता दें कि अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में सोने की कीमतों में पहले कमी आई लेकिन दूसरे हफ्ते की शुरुआत के साथ इसमें तेजी का दौर देखने को मिल रहा है।

715 रुपये बढ़ा 24 कैरेट का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो सोमवार को इसकी कीमत 715 रुपये बढ़कर 57635 रुपये हो गई.वहीं 8 अक्टूबर को इसका भाव 56920 रुपये थी.वाराणसी के सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया की अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में सोने की कीमतों में पहले कमी आई लेकिन दूसरे हफ्ते की शुरुआत के साथ इसमें तेजी का दौर देखने को मिल रहा है.

आसमान छू रहें चांदी के दाम
सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो 9 अक्टूबर को इसकी कीमत में आसमानी तेजी देखने को मिली। चांदी 2000 रुपये प्रति किलो उछलकर 75000 रुपये हो गया। वहीं 8 अक्टूबर को इसका भाव 73000 रुपये था।