Gold Silver Price Today: शादी का सीजन शुरू होने से पहले महंगा हुआ सोना और चांदी, यहां जानिए कल के मुकाबले कीमत में कितनी हुई बढ़ोत्तरी

Gold Silver Price Today: शादी का सीजन शुरू होने वाला हैं और इससे पहले ही सोने और चांदी के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा हैं। ऐसे में अगर आप सोने व चांदी के गहने बनाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार यहां रेट जरूर चेक कर लें देश के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 57,150 रुपए व 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 60,010 रुपए दर्ज किया गया है। वहीं,चांदी प्रति किलो 76,000 रुपए के भाव से बेची जाएगी।
चांदी के कीमत में हुई बढ़ोतरी

Gold Silver Price Today: सोने व चांदी के भाव में बढ़ोतरी देखी की गई. प्रति किलो चांदी के भाव में आज 600 रुपए की बढ़ोतरीहुई है. आज चांदी प्रति किलो 76,000 रुपए के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल (मंगलवार)शाम तक चांदी 75,400 रुपए की दर से बेची गई थी.
सोने केभी भाव बढ़े

Gold Silver Price Today: वहीं बात अगर सोने की करें तो 22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम के भाव में 100 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी हुई हैं। 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 57,050 रुपए बिका। आज इसकी कीमत 57,150 रुपए तय की गई है। यानी दाम मे 100 रुपए की बढ़ोतरी देखी गयी हैं। वहीं, मंगलवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 59,900 रुपए के भाव से खरीदा। आज इसकी कीमत 60,010 रुपए तय की गयी है. यानी भाव में 110 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई हैं।
सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल

Gold Silver Price Today: सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज नहीं करें। हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदे.यही सोने की सरकारी गारंटी है। आपको बताते भारत के एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड( बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होता है। जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोने खरीदें।
जानें क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर?

Gold Silver Price Today: 24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.
कैसे जानें सोने की शुद्धता

Gold Silver Price Today: ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.
Read More :- Gold Silver Price Today : सस्ते हुए सोना-चांदी, खरीदने का सबसे अच्छा मौका, जानें आज का लेटेस्ट रेट