Gold-Silver Price Today 19 November 2023 : शादी सीजन से पहले फिर गिरे सोने और चांदी के दाम, खरीदने से पहले जानिए आज का लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Price Today 19 November 2023 : देवउठनी एकादशी के बाद से शादी का सीजन शुरू होने वाला हैं। ऐसे में अगर आप सोना-चांदी खरीदना या गहने पहनने का शौक या फिर सोने में निवेश (gold invest) करना चाहते हैं तो बता दें कि 19 नवंबर 2023 रविवार के दिन सोने (Gold) का भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बता दें कि आज सोने के दाम 22 कैरेट के लिए 56,700 रुपये प्रति तोला (10 ग्राम) है और वहीं 24 कैरेट के लिए 61,790 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी एक तोला है।
सोने के दाम में आए बदलाव, आई बढ़ोतरी
Gold-Silver Price Today 19 November 2023 : राजधानी दिल्ली में सप्ताह के शुरुआत में यानी सोमावार के दिन 24 कैरेट सोना (24K Gold) 60,640 रुपये प्रति 10 ग्राम, मंगलवार को 24 कैरेट सोना 60,1750 रहा और सप्ताह के अंत तक आते-आते .यानी शुक्रवार को 61,180 था जो कि शानिवार को बढ़कर 61,840 रुपये प्रति तोला रहा, लेकिन कल के मुकाबले में 24 कैरेट पर हल्की गिरवाट आई है, आज सोना 61,790 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं सोमवार को 22 कैरेट सोना (22K Gold) 55,690 रुपये प्रति और मंगलवार को 60,1750 प्रति 10 ग्राम रहा, शुक्रवार को दाम बढ़कर 56,100 और शानिवार को भी 56,700 रुपये प्रति तोले की बढ़ोतरी देखी गई। जो कि कल के मुकाबले सामान्य है।
चांदी के दाम में हुई बढ़ोतरी
Gold-Silver Price Today 19 November 2023 : सोने के साथ चांदी के भाव में भी दिवाली के मुकाबले में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. लगातार बढ़ रहे 10 ग्राम चांदी के दाम 730 रुपये से बढ़कर 760 रुपये हो गई है. जो कि कल के मुकाबले में कम है. एक किलो चांदी 76,000 प्रति किलो है. जो कि 500 रुपये कल के मुकाबले कम है. कल चांदी के दामों में 1500 रुपये बढ़े थे और उन्हीं में से 500 रुपये कम दर्ज किए गए है.
जानें 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
Gold-Silver Price Today 19 November 2023 : 24 कैरेट सोना 99.9% प्योर होता है और 22 कैरेट 91% शुद्ध होता है. गोल्ड की ज्वेलरी ज्यादातर 22 कैरेट में बनाई जाती है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर आभूषण तैयार किए जाते हैं. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते और उसको आकार भी नहीं दिया जा सकता है।
सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल
Gold Silver Price Today: सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज नहीं करें। हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदे.यही सोने की सरकारी गारंटी है। आपको बताते भारत के एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड( बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होता है। जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोने खरीदें।
कैसे जानें सोने की शुद्धता
Gold Silver Price Today: ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.
Read More : – Gold and Silver Price Today (14 November 2023 ) : गोवर्धन पूजा के दिन धड़ाम से गिरे सोने-चांदी के दाम, जानिए आज का लेटेस्ट रेट
Gold and Silver Price Today (14 November 2023 ) : आज गोवर्धन पूजा का दिन हैं। ऐसे में अगर आप सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहें है तो आज का दिन काफी अच्छा हैं। दरअसल, आज सोने-चांदी के दाम में (Sona Chandi ka Bhav) उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। भारत में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 55,600 रुपये है। बीते दिन 55,690 भाव था. यानी दाम कम हुए हैं। वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत आज 60,640 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बीते दिन 24 कैरेट सोने का दाम, 60,740 रुपये थी. आज दाम कम हुए हैं।