Gold Price Today: अचानक सोना हुआ बहुत सस्ता, 22 से 24 कैरेट के रेट जान खरीदने को दौड़े लोग

Gold Price Today:भारत में अब बड़ी धूमधाम से शादियों की बेला चल रही है, जिसका असर गर्मियों की वजह सुनसान पड़े बाजारों में भी दिख रहा है। सुबह से ही ग्राहकों की खरीदारी करने को लोगों की भीड़ लगी रहती है, जिससे दुकानदारों की सेल भी बढ़ गई है। अब सर्राफा बाजार में भी सोना-चांदी खरीदने वालों का हुजूम उमड़ रहा है।

आप आराम से सोना खरीदकर पैसों की बचत कर सकते हैं। सोना इन दिनों अपने हाई लेववल रेट से करीब 1,400 रुपये सस्ते में बिक रहा है। अगर आपने जल्द सोना नहीं खरीदा तो फिर अफसोस करना होगा। सर्राफा जानकारों के अनुसार, आप जल्द ही घरों से बाहर निकले नहीं तो आने वाले दिों में कीमतें काफी बढ़ सकती हैं।

Read MOre:KTM 390 Adventure X : सुनहरा मौका! खर्चे 30 हजार और घर लाएं KTM Adventure 390, मिलेंगे इतने शानदार फीचर्स

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को 24 कैरेट और 22 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत काफी कम हो ग। 24 घंटों में शनिवार की स्थिति मुताबिक दाम में 420 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। देश में में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 60,280 रुपये दर्ज किया गया है, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का भाव 55,210 रुपये रहा।

इन शहरों में जानिए सोने के ताजा रेट

देश की राजधानी दिल्ली से आप सोना खरीदना चाहते हैं तो फिर बिल्कुल भी देरी नहीं करें यहां 24 कैरेट वाला गोल्ड 60,870 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया जा रहा है, जबकि 55,800 रुपये तोला बिक रहा है। इसके अलावा तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 24 कैरेट वाला गोल्ड 52,285 रुपये, जबकि 22 कैरेट 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिकता दिख रहा है। इसके साथ ही ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में सोना 330 रुपये की गिरावट आई। यहां 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 60,870 रुपये दर्ज किया गया, 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) का रेट 55,800 रुपये रहा।

Read More:Post Ofice Recruitment : Post Ofice अब मिलेगी नौकरी, पोस्ट ऑफिस ने इतने हजार पदों पर निकालीं वैकेंसी, 10वीं पास भी आजमाएं किस्मत

यूं जानिए सोने का ताजा रेट

सर्राफा बाजारों में सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो पहले ताजा रेट की जानकारी प्राप्त कर लें। यहां शनिवार और रविवार के अलावा सप्ताह के सभी दिन सोने के रेट जारी किए जाते हैं। सर्राफा बाजार में ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल करनी होगी। इसके कुछ देर बाद एसएमएस से कीमत की जानकारी देनी होगी।

Related Articles

Back to top button