Raigarh News: परिवार को दिया खुली धमकी, बोला – अपनी लड़की को मेरे पास भेजो वरना …

Raigarh News: मोहल्ले के सोमेस दास महंत द्वारा युबती से छेड़खानी करने की और उसके परिवार को मरने पीटने की धमकी देने संबंधी रिपोर्ट आवेदन देकर दर्ज करायी स्थानीय शाम थाना कोतवाली में। युवती के आवेदन पर धारा 354, 354(ख), 506 भादवि के तहत अपराध कायम किया गया। पीड़ित युवती बताई कि मोहल्ले का होने के कारण कभी-कभी सोमेस से बातचीत करती थी, करीब एक सप्ताह से सोमेस कहीं भी आते जाते समय उल्टे-सीधे कमेंट कर परेशान कर रहा था। रात्रि करीब 09:30 बजे नटवर स्कूल के पास एक दुकान पर थी।
Read More: CG News: दुर्ग में डेंगू का कहर, 30 दिन में मिले 70 मरीज…
Raigarh News: वहां दुकान पर आकर सोमेस दास महंत ने बेज्जती करने की नियत से हाथ पकड़कर खीचने लगा। उसी समय जीजा आकर बीच बचाव किये तो उन्हें भी मारने की धमकी दिया और रात को घर आकर घरवालों को मारने पीटने, नुकसान पहुंचाने की धमकी दिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के निर्देशन पर तत्काल कोतवाली पुलिस स्टाफ द्वारा आरोपी सोमेस दास महंत पिता शोभादास महंत 23 साल थाना कोतवाली की पतासाजी कर हिरासत में लिया गया जिसे आज गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।