Ganesh Chaturthi 2023 : इस राज्य में बनाया जा रहा पौधे से गणेश जी की प्रतिमा, तस्वीर देख आखों को नहीं होगा यकीन

Ganesh Chaturthi 2023 : रायपुर। गणेश चतुर्थी का त्यौहार आने ही वाला है। जिसके लिए सड़को के किनारे पंडाल लगाए जा रहें। कई मूर्तिकार भगवान गणेश की अनोखी प्रतिमा बना रहें है। ऐसे में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के में निमोरा में मूर्तिकार पिलू राम साहू भगवान गणेश की एक ऐसी प्रतिमा तैयार कर रहे हैं जो पूरी तरह से प्राकृतिक है, इसे सिर्फ पौधे से बनाय जा रहा है। जिसकी कीमत 50 हजार रुपए बताई जा रही है।

इको फ्रेंडली का ट्रेंड है इसलिए इस मूर्ति को बनाया

Ganesh Chaturthi 2023
Ganesh Chaturthi 2023

Ganesh Chaturthi 2023 : मूर्तिकार बताते हैं कि भगवान गणेश की मूर्ति में अलग अलग पौधे लगाए गए हैं। गणेश जी ने जो माला पहनी है, उसमे मूंग उगाए गए हैं। उनके मुकुट में चना के पौधे लगाए गए हैं, इस तरह से अलग अलग तरह के अनेकों पौधे उगाए गए हैं। मूर्तिकार बताते हैं कि इस प्रतिमा को यदि कोई स्थापित करें तो उसे 3 टाइम पानी देना होगा, साथ ही प्रतिमा को चूहों से बचाने की जरूरत होगी। इस तरह की प्रतिमा बनाने को लेकर वे काफी समय से विचार कर रहे थे और आजकल इको फ्रेंडली प्रतिमा का चलन है जिसे देखकर उन्हें ये खयाल आया। मूर्तिकार कहते हैं कि इस तरह की प्रतिमा छत्तीसगढ़ में किसी ने नहीं बनाई होगी।

Related Articles

Back to top button