Ganesh Chaturthi 2023 : आ गए गणपति बाप्पा …. गणेश चतुर्थी में अपनों को भेजें ये MSG, दोगुनी हो जाएगी त्यौहार की खुशियाँ

Ganesh Chaturthi 2023 : 19 सितंबर को देशभर में गणेश चतुर्थी मनाया जाएगा इस मौके पर लोग 10 या उससे अधिक दिनों तक भगवान् गणेशजी की पूजा अर्चना करते है। ऐसे में करीबियों को बधाई देना तो बनता है। आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को WhatsApp, Facebook पर ये खास Messages भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं।
1) भक्ति गणपति। शक्ति गणपति
सिद्दी गणपति
लक्ष्मी गणपति महा गणपति
देवों में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई!
2) गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला है
Happy Ganesh Chaturthi 2023 !
3) वक्रतुण्ड महाकाय को अपने भक्तों से प्यार है,
दिल से जिसने पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है !
Happy Ganesh Chaturthi 2023!
Happy Ganesh Chaturthi
4 )नए कार्य की शुरुआत अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो
गणेश जी का मन में वास रहे
गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई !
5)आते बड़े धूम से गणपति जी
जाते बड़े धूम से गणपति जी
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी
Happy Ganesh Chaturthi 2023!
6)लड्डू जिनका भोग है मूषक है सवारी
सुखकर्ता दुखहर्ता जग पालन हारी
गणेश चतुर्थी की बधाई !
Happy Ganesh Chaturthi
7)ओम गं गणपतये नमो नम
श्री सिद्धी विनायक नमो नम
अष्टविनायक नमो नम
गणपति बप्पा मौर्या
Happy Ganesh Chaturthi 2023 !
8 )रूप बड़ा निराला
गणपति मेरा बड़ा प्यार
जब कभी भी कोई आई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला
हैप्पी गणेश चतुर्थी !
9)गणपति के नाम से विघ्न बाधा टल जाते हैं
जो कोई प्यार से पुकारे उसके ही हो जाते हैं
Happy Ganesh Chaturthi 2023 !
Ganesh Chaturthi 2023
10)जो कोई मन से गणेश बुलाता
रिद्धि सिद्धि संघ में पाता
हैप्पी गणेश चतुर्थी !