CG POLITICAL NEWS : बीजेपी के पूर्व मंत्री ने बिजली बढ़ोत्तरी को लेकर भूपेश सरकार पर लगाया आरोप, देखें Video…

CG POLITICAL NEWS:  छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसी को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों एक दूसरे के उपर जमकर आरोप लगा रहे है। इसी कड़ी में qभाजपा के पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे ने प्रदेश की भूपेश सरकार के खिलाफ जनता से वादाखिलाफी करने और उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने भूपेश बघेल के खिलाफ बिजली दर में बढ़ोत्तरी करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए है।

CG POLITICAL NEWS:  भाजपा के पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे ने प्रेसवार्ता में कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार प्रदेश वासियों से झूठा वादा कर उनके साथ लगातार छल कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अप्रैल महीने में ही बिजली की दर में किसी तरह की कोई बढ़ोत्तरी नहीं करने का वादा किया था, वही वादे के दो महीने बाद ही सीएसपीडीएल ने जून महीने में बिजली दर में 15. 25 फीसदी बढ़ोत्तरी करने का आदेश जारी कर दिया। जिसे सभी वर्गों के लिए लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि बघेल के इस वादाखिलाफी का भुगतान किसान, घरेलू उपभोक्ता और उद्यमियों से लेकर सभी वर्ग के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कांग्रेस और भूपेश बघेल को इसका खामियाजा आगामी विधानसभा चुनाव में भुगतने के लिए तैयार रहने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button