Facebook : अगर आप भी fecebook चलाते हैं तो हो जाइए सावधान, महिला से फेसबुक के जरिये युवक ने ठग लिए 2 लाख रूपये

Facebook : आपने आये दिन खबरे पढ़ते और सुनते होंगे की किसी युवक या युवती ने दोस्ती कर फेसबुक के जरिये लाखों रुपये ठग लिए। ऐसे ही एक मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से सामने आया है। जहां महिला की दोस्ती फेसबुक में किसी युवक से की और उससे 10 -20 हजार नहीं 2 लाख रूपये ठग लिए। दरअसल युबक ने पहले दोस्ती की और महिला को महंगे गिफ्ट भेजने के बहाने पैसे ठग लिए।

फेसबुक की दोस्ती महिला को पड़ा भारी

Facebook : जानकारी के अनुसार बिलासपुर के युवती की दोस्ती फेसबुक में किसी अंजान इंसान से हो गई। दोनों ने आपस में खूब बातचीत की फिर युवक ने उसे बताया की ह UK में रहता है और उसके नाम पर गिफ्ट भेजने वाला है। उसने युवती को झांसा देकर उसका एड्रेस और मोबाइल नंबर ले लिया। फिर एक दिन अचानक युवती को किसी अंजान नंबर से कॉल आया और फोन करने वाले ने बताया कि वह DHL कोरियर कंपनी का कर्मचारी है।

गिफ्ट भेजने के नाम पर ठग लिए लाखों रूपये

Facebook
Facebook

Facebook : युवती से कहा कि आपके नाम से विदेश से पार्सल आया है, जो कि मुंबई एयरपोर्ट में फंस गया है। उसे बिलासपुर लाने के लिए कोरियर चार्ज के साथ ही कस्टम चार्ज भी लगेगा। कर्मचारी के कहने पर युवती ने पैसे ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद से वह अलग-अलग बहाने से पैसे की डिमांड करता रहा। करीब दो लाख रुपए देने के बाद भी वह और पैसे मांगने लगा। जब युवती को ठगी का अहसास हुआ तो उसने मामले की शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया।

Related Articles

Back to top button