EPFO: पीएफ खाताधारकों की मौज, खाते में बहुत ही जल्द आने वाले हैं 81000 रुपये

EPFO Update: अगर आप EPFO सब्सक्राइबर्स हैं तो आपको काफी तगड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने के आखिरी में आपको बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है। बता दें ईपीएफ खाताधारकों को वित्त वर्ष 2022-2023 का ब्याज मिल सकता है। सरकार इस बार 8.1 फीसदी की दर से EPF खाते में ब्याज डालेगी। बहारल इस बारे में ऑफिशियल पुष्टी नहीं हो पाई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुकाबिक EPFO ने वित्त वर्ष 2022-2023 में पीएफ खातों में मिलने वाले ब्याज की गणना कर ली है बहुत ही जल्द PF खाते में ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
Read More:Vyapam Recruitment : उम्मीदवारों के लिए आखिरी मौका, 12489 पदों पर निकली भर्ती, लास्ट डेट नजदीक, जून में परीक्षा, मिलेंगे बोनस अंक, जानें डिटेल्स
जानिएं कितना मिलेगा ब्याज
अब सवाल ये हैं कि पीएफ खाते में कितना ब्याज का पैसा आएगा। तो आपको बता दें ये आपके पीएफ खाते पर निर्भर करता है। खाते में जितनी रकम जमा है उस पर 8.1 फीसदी की दर से ब्याज की रकम मिलेगी। अगर आपके पीएफ खाते में 1 लाख रुपये जमा है तो 8.1 फीसदी की दर से आपके खाते में 8100 रुपये साल के हिसाब से ब्याज मिलता है। वहीं 10 लाख रुपये हैं तो 81000 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे।
फटाफट ऐसे चेक करें बैलेंस
अगर आप बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले EPFO की वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद यहां पर अवर सर्विस के ड्रॉपडाउन से फॉर इंप्लाई के ऑप्शन को चुनें। यहां पर आप यूएएन नंबर और पासवर्ड के साथ में लॉगइन करें। पीएफ खाते का सलेक्शन करें और बैलेंस चेक करें।
read More:PMKSNY 14th Installment : 14वीं किस्त का कर रहे इंतजार! तो जरूर पढ़े ये काम की खबर, नहीं तो 2000 रूपए से हो जाएंगे वंचित
उमंग ऐप से भी करें चेक बैलेंस
इसके अलावा SMS के द्वारा भी बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए टोल फ्री नंबर 7738299899 पर ‘EPFOHO UAN ENG’ टाइप करके मैसेज सेंड कर दें। रिप्लाई में बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी। उमंग ऐप से भी EPF बैलेंस चेक किया जा सकता है।