Engineers Day : विक्की कौशल से लेकर सुनु सूद तक इन स्टार्स के पास है इंजीनियरिंग की डिग्री

Engineers Day : बॉलीवुड के कई सितारे है जो एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले अपना कुछ अलग ही कर रहे थे। कुछ सितारें है जिन्होंने बाकायदा इंजीनियरिंग की डिग्री ले रखी है। इस लिस्ट में इंजीनियर्स डे के खास मौके पर आपको उन्हीं फिल्मी सितारों से मिलवाने जा रहे हैं। जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं। सितारों की लिस्ट में सोनू सूद से लेकर कृति सेनॉन तक का नाम शामिल है। यहां देखें इन फिल्मी सितारों की फोटोज।

Engineers Day
Engineers Day

कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन

Engineers Day : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं। आपको पता न हो लेकिन उनके मम्मी-पापा डॉक्टर हैं। दोनों ही चाहते थे कि कार्तिक भी डॉक्टर या इंजीनियर बनें। लेकिन कार्तिक एक्टर बनना चाहते थे. उन्होंने नवी मुंबई में स्थित डी.वाई. पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया। फिर क्लासेस स्किप करके दो घंटे का सफर पूरा करके ऑडिशन देने जाने लगे। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हुए उन्होंने मॉडलिंग में करियर बना लिया था।

अमीषा पटेल

अमीषा पटेल
अमीषा पटेल

Engineers Day : बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में वह फिल्म ‘गदर 2’ में नजर आई थीं। अमीषा ने मुंबई में स्थित कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल से पढ़ाई की है। 1992-93 में वह अपने स्कूल की हेड गर्ल थीं. 12वीं के बाद उन्होंने अमेरिका के बोस्टन में स्थित मशहूर टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से बायोजेनेटिक इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी. दो सालों तक इस कोर्स की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने इकोनॉमिक्स में ट्रांसफर ले लिया था.

आर माधवन

आर माधवन
आर माधवन

Engineers Day : आर माधवन ने जमशेदपुर के डी.बी.एम.एस इंग्लिश स्कूल से पढ़ाई की है. इसके बाद कोल्हापुर के राजाराम कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स में बीएससी की डिग्री ली. वह आर्मी अफसर बनना चाहते थे. कॉलेज के दिनों में उनकी गिनती महाराष्ट्र के बेस्ट एनसीसी कैडेट्स में की जाती थी. उन्होंने ब्रिटिश आर्मी, रॉयल नेवी और रॉयल एयरफोर्स के साथ ट्रेनिंग भी ली है. हालांकि आर्मी में जाने का उनका सपना पूरा नहीं हो पाया और किस्मत उन्हें बॉलीवुड तक ले आई.

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू
तापसी पन्नू

Engineers Day : तापसी पन्नू ने अपनी शानदार अदायगी के दम पर कम समय में खास पहचान बना ली है. उन्होंने दिल्ली के अशोक विहार में स्थित माता जय कौर पब्लिक स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की है. फिर गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की डिग्री ली. उन्होंने कैट परीक्षा में 88 पर्सेंटाइल स्कोर किए थे.कुछ समय तक बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर एक फर्म में नौकरी भी की. वहां उन्होंने FontSwap नाम की ऐप डेवलप की थी.

विक्की कौशल

विक्की कौशल
विक्की कौशल

Engineers Day : विक्की कौशल बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने मुंबई के सेठ चुन्नीलाल दामोदरदास बर्फीवाला हाईस्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की है. उसके बाद राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में बैचलर्स की डिग्री ली थी. वह बचपन से ही ड्रामा, स्किट आदि में दिलचस्पी रखने लगे थे. इंजीनियरिंग के दूसरे साल में इंडस्ट्री विजिट के दौरान उन्हें अहसास हो गया था कि वह 9 टु 5 वाली रेगुलर जॉब नहीं कर पाएंगे.

कृति सैनन

कृति सैनन
कृति सैनन

Engineers Day : बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन ने दिल्ली के आरके पुरम में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है. 12वीं के बाद उन्होंने नोएडा में स्थित जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में एडमिशन ले लिया था. वहां से कृति ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशंस में बीटेक की डिग्री हासिल की थी.

Related Articles

Back to top button