Elon Musk : फिर एक बार कोर्ट- कचहरी के चक्कर में फंसे Elon Musk, एक्स गर्लफ्रेंड ने इस मामले में किया केस…

Elon Musk : टेस्ला और एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एक बार फिर कोर्ट कचहरी के चक्कर में फंस गए हैं। कहा जा रहा की इस बार कोर्ट में घसीटने वाले और कोई नहीं उनकी एक्स वाइफ ग्रिम्स है। उसने अपने बच्चों के पैरेंटियल राइट्स को लेकर मस्क को कोर्ट में घसीटा है। बता दें कि दोनों 2018 में एक-दूसरे के करीब आए और सितंबर 2021 तक (अधिकारिक रूप से अलग होने का ऐलान होने तक) यानी करीब तीन साल तक साथ रहे.

रिश्ते में फंसा एक पेंच

Elon Musk and  Grimes
Elon Musk and Grimes

Elon Musk : पेजसिक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडाई म्यूजिशियन और सिंगर ग्रिम्स, जिनका कानूनी नाम क्लेयर बाउचर ने सैन फ्रांसिस्को सुपीरियर कोर्ट में एक याचिका दायर की है। इस याचिका के मुताबिक 52 साल के मस्क और 35 की ग्रिम्स तीन बच्चों के माता-पिता हैं. उन्हें पहले एक बेटा हुआ, जिसका नाम एक्स एई ए-12 रखा गया. साल 2021 में सरोगेसी के जरिए एक बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने एक्सा डार्क साइडरेल मस्क रखा. इस रिश्ते से उन्हें एक और बेटा हुआ. पेजसिक्स के मुताबिक, ग्रिम्स ने अब अपनी याचिका में दावा किया है कि मस्क उन्हें अपने एक बच्चे से नहीं मिलने दे रहे हैं. कोर्ट से उनकी गुजारिश उस रिश्ते की पड़ताल और पुष्टि करने से जुड़ी है, जिसके बारे में पब्लिक डोमेन में सिर्फ अटकलें ही लगती रही हैं. दरअसल ये केस लीगल पैरेंट्स यानी कानूनी माता-पिता की पहचान करने के लिए कहता है, जबकि वे शादीशुदा नहीं हैं.

3 साल में ग्रिम्स ने 3 बच्चे को दिया जन्म

Elon Musk and Grimes
Elon Musk and Grimes

Elon Musk : मस्क और ग्रिम्स ने सितंबर 2021 में अपने आधिकारिक रूप से अलग होने का ऐलान किया था. पिछले महीने यानी सितंबर में ये खबर आई थी कि इस जोड़े का तीसरा बच्चा भी है. पत्रकार वाल्टर इसाकसन की किताब ‘बॉयोग्राफी ऑफ एलन मस्क’ में यह खबर सामने आई थी. अपनी किताब में इसाकसन ने ये खुलासा भी किया था कि कैसे अरबपति कारोबारी मस्क ने ग्रिम्स को हाई-स्पीड टेस्ला ऑटोपायलट सवारी के साथ ग्रिम्स को इंप्रेस किया था.

एक इंटरव्यू में, ग्रिम्स ने ये भी बताया गया कि वो विवादास्पद रूप से विभिन्न सामाजिक मुद्दों में क्यों कूदते हैं? उन्होंने यह भी बताया कि अब मुझे अपने बच्चों की बहुत गहन परवरिश करनी होगी, क्योंकि एलन मस्क का बच्चा होना एक अलग मायने रखता है.

10 बच्चों के पिता हैं मस्क

Elon Musk : बता दें कि मस्क तीन अलग-अलग महिलाओं के साथ रखे गए रिश्तों की वजह से 10 जीवित बच्चों के पिता हैं. टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ के कनाडाई राइटर जस्टिन विल्सन से 5 बच्चे हैं – ग्रिफिन, विवियन, काई, सैक्सन और डेमियन. नवंबर 2021 में न्यूरालिंक की शिवोन ज़िलिस के साथ जुड़वा बच्चों का स्वागत किया था. इसके साथ ही ग्रिम्स से उनके रिश्ते में तीन बच्चे होने का दावा किया गया है. और ग्रिम्स से पैरेंटियल राइट्स को लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया है.

‘बीवी नहीं एम्प्लाई होती तो नौकरी से निकाल देता’

Elon Musk : मस्क की पहली पत्नी जस्टिन मस्क ने साल 2010 में अपने तलाक की कार्यवाही के समय एक लेख लिखा था. यह लेख उन्होंने मैरी क्लेयर मैगजीन के लिए लिखा था जिसमें उन्होंने अपनी बिखरी हुई शादी का जिक्र किया था. हालही में हए एलन मस्क की बायोग्राफी लॉन्च के बाद इस हफ्ते उसकी पत्नी का वह लेख एकबार फिर से चर्चा में है. राइटर और पांच बच्चों की मां जस्टिन मस्क ने मैगजीन के माध्यम से बताया था कि उनकी शादी कैसे खराब हो गई.

जस्टिन ने अपने अलगाव की वजह बताते हुए कहा कि हम दोनों की आर्थिक स्थित में जमीन-आसमान का अंतर था. इसका असर भी हमारी शादी पर दिखा. वो मेरे फैसलों को नहीं मानते थे. वह लगातार मुझमें कमियां निकालते थे. मैं उनसे हमेशा कहती कि मैं आपकी वाइफ हूं, कर्मचारी नहीं. जिस पर मस्क कहते थे कि अगर तुम मेरी एम्प्लाई होतीं तो मैं तुमको नौकरी से निकाल देता.

उन्होंने ये भी बताया था कि एलन मुझ पर बालों को बहुत ज्यादा कलर करने का दबाव बनाते थे. मेरे पहले बेटे नेवादा की एसआईडीएस से मौत के बाद दोनों के रिश्तों में बहुत तनाव आ गया था. इसके बाद मैने तीन जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. जस्टिन ने कहा बेटे की मौत के बाद मैं डिप्रेशन की शिकार हो गई थी. अगर मेरी मेड ने ये सब नोटिस नहीं किया होता तो आज भी मैं उसी हाल में होतीं. इसलिए वो रिश्ता तोड़ देना बहुत जरूरी था.

 

Related Articles

Back to top button