Egg Non Combination Foods : इन चार चीजों के साथ नहीं खाना चाहिए अंडा, वरना पड़ सकता है लेने के देने

Egg Non Combination Foods : आप सभी को पता ही मुर्गी का अंडा प्रोटीन का बड़ा स्रोत है। इसमें कैल्शियम, प्रोटीन और ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है, जिससे शरीर को ताकत मिलती है। यही वजह है कि बढ़ती उम्र के बच्चों या खिलाड़ियों को अंडे जरूर खाने की सलाह दी जाती है। लेकिन क्या आपको पता है कि हमे हम अंडे के साथ कुछ फ़ूड आइटम्स को खाने से बचना चाइए। क्यूंकि ये हमारे सेहत के लिए काफी नुकसान दायक हो सकते है। आइए जानते हैं कि हमें किन चीजों को अंडे के साथ कभी नहीं खाना चाहिए.

अंडे के साथ सोया प्रोडक्ट्स (Eating soya products with egg)

हेल्थ एक्सपर्टों के मुताबिक अंडे के अलावा कई अन्य फूड्स भी हैं, जिनमें प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इनमें सोयाबीन और सोया प्रॉडक्ट्स शामिल हैं. ऐसे में अगर हम अंडे (Egg Non Combination Foods) के साथ सोया फूड्स भी खा लेंगे तो इससे शरीर में प्रोटीन की मात्रा जरूरत से ज्यादा हो जाएगी, जिसे हमारी बॉडी पचा नहीं पाएगी। इससे हमारी सेहत खराब हो सकती है।

अंडे के साथ केला (Eating banana with egg)

फिट रहने के लिए रोजाना केले खाने की सलाह दी जाती है। उसमें फाइबर समेत कई पोषक तत्व शामिल होते हैं। इसी तरह अंडा (Egg Non Combination Foods) भी सुपरफूड है लेकिन इन दोनों को कभी भी एक साथ नहीं खाना चाहिए। ऐसा करने से आपकी तबियत बिगड़ सकती है। अगर आपको दोनों चीजें खानी भी हैं तो उनके बीच कम से कम 2 घंटे का अंतर होना चाहिए।

अंडे के साथ मिठाई (Eating Sugar foods with egg)

अंडे (Egg Non Combination Foods) के साथ मिठाई या कोई भी हाई शुगर फूड्स खाना वर्जित माना जाता है. ऐसा करने से पेट गड़बड़ हो सकता है। अगर आपको दोनों चीज खाने का मन हो रहा है तो उन्हें बारी-बारी से खाएं. एक चीज खाने के कम से कम एक घंटे बाद ही दूसरी चीज का सेवन करें। जिससे आपका शरीर आसानी से उसे हजम कर सके।

Read More :-  Free SmartPhone: सरकार बांट रही फ्री में स्मार्टफोन, योजना का लाभ उठाने के लिए करें ये काम 

Free SmartPhone: आज कल अधिकतर काम के लिए स्मार्टफोन का होना जरुरी हो गया है, ऐसे में हज़ारों- लाखो रुपए का स्मार्टफोन फ्री में मिल जाएं तो इससे अच्छी बात क्या होगी। देश के केंद्र और राज्य सरकार लोगो को कृषि, शिक्षा और रोजगार में आगे बढ़ाने के लिए तरह- तरह की योजनाए लाती रहती है। इसी बीच राजस्थान के सरकार ने एक योजना चलाई है जिसका नाम इंदिरागांधी मुफ्त स्मार्टफोन योजना है। इस योजना के तहत आपको फ्री में स्मार्टफोन मिलेगा। इस योजना के बारें में आपको नहीं पता तो आज के लेख में हम आपको बताएँगे की आप इसका लाभ कैसे उठा सकते है।

Read More :- Ajab-Gajab: किसान के खेत से चोरी हुई टमाटर तो निकाली ऐसी तरकीब, देख कर दंग रह जाएंगे आप

Ajab-Gajab: देश में इन दिनों टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। इसलिए चोर अब टमाटर की चोरी कर रहे है। और इसकी खबर भी आपको आए दिन देखने को मिल ही जाती होगी। इसी के साथ ही टमाटर की सुरक्षा में सुरक्षाकर्मी तैनात होने की खबरें भी आ रही है। ऐसे ही खबर अब महाराष्ट्र के औरंगाबाद से सामने आई है जहां एक किसान ने टमाटरों पर नजर रखने और चोरी से बचने के लिए अपने खेत में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया है।

Read More :-Ajab-Gajab : कॉलेज छात्रों को गर्ल फ्रेंड ब्वायफ्रेंड प्यार करने देर रहा छुट्टी, कॉलेज कह रहा प्यार में पड़ने

Ajab-GajabAjab-Gajab : चीन के कॉलेजों से अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है। यहां चीनी सरकार Chinese government ने देश में घटते जन्म दर को देखते हुए छात्रों को 1 से 7 अप्रैल तक प्यार करने छुट्टियां जारी किया है। चीनी सरकार जन्म दर बढ़ाने यह अनोख अजीबोगरीब तरीका अपनाया है।

Related Articles

Back to top button