ED summons to Ranbir Kapoor : रायपुर के ED दफ्तर में होगी रणबीर कपूर पूछताछ, नहीं आया एक्टर तो ये कदम उठाएगी ईडी

ED summons to Ranbir Kapoor : कल रणबीर कपूर को ED ने समन भेजा था। यह समन इसलिए भेजा गया था की क्यूंकि रणबीर कपूर ने महादेव आनलाइन सट्टा के प्रचार प्रसार के लिए विज्ञापन किया था। इसके लिए अब रणबीर कपूर को रायपुर के पुजारी कांप्लेक्स रायपुर स्थित दफ्तर आकर बयान देना होगा। बता दें कि यह समन ईडी के अधिवक्ता डॉ सौरभ पांडे ने भेजा है। अब ऐसे में अगर एक्टर नहीं आए तो ED क्या कदम उठाएगी ? आइए जानते है …

ED summons to Ranbir Kapoor
ED summons to Ranbir Kapoor

ED summons to Ranbir Kapoor : अगर ऐसे में एक्टर रणबीर कपूर नहीं आए तो ED उन्हें फिर से समन भेजेगी। जानकारी के अनुसार ED रणबीर से यह जानना चाहती है कि वह कब से इस बैटिंग एप के लिए कब से प्रचार कर रहे और इसके एवज में उन्हें कितने रूपए मिले और वह किस तरीके (मोड आफ पेमेंट) से लिए गए । जांच कर रहे सूत्रों ने बताया किअभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि रणवीर आएंगे या नहीं। रणवीर की ओर से कोई कम्युनिकेशन नहीं है।

ED summons to Ranbir Kapoor : बता दें कि जैसे-जैसे ईडी मामले की जांच कर रही है, उनके हाथ सबूत लग रहे हैं। हाल ही में ईडी को पता चला कि छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल महादेव ऑनलाइन बुक के मुख्य प्रमोटर हैं। दोनों ही दुबई में रहते हैं और वहीं से इसे ऑपरेट करते हैं। सट्टेबाजी से होने वाली आय को विदेशी खातों में भेजने के लिए बड़े पैमाने पर हवाला ऑपरेशन किए जाते हैं। इंडिया में जब सट्टेबाजी वेबसाइटों का ऐड किया जाता है तो उसपर बड़े पैमाने पर पैसा खर्च किया जाता है। ऐसे में महादेव गेमिंग-बेटिंग ऐप ने सेलेब्स को अप्रोच किया और उनसे इस ऐप का ऐड कराया। ईडी ने पहले छत्तीसगढ़ राज्य में तलाशी ली थी और इस सट्टेबाजी सिंडिकेट के मुख्य संपर्ककर्ता सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को ‘प्रोटेक्शन मनी’ के रूप में रिश्वत दिया करते थे।

Related Articles

Back to top button