Drunk Woman Drama : नशे में धुत महिला ने बीच सड़क पर की ऐसी हरकत… रास्ते से आने-जाने वाले लोग देख हो गए हैरान, देखें वीडियो

Drunk Woman Drama : जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक महिला एक महिला ने शराब नशे में ऐसी हरकत किया की उस रास्ते से आने – जाने वाले लोग भी हैरान हो गए। जशपुर जिले के पत्थलगांव क्षेत्र में जगह-जगह कच्ची शराब आसानी से उपलब्ध है इस वजह से इन दिनों महिलाओं में भी शराब सेवन की लत बढ़ गई है। इसी कारण सिविल अस्पताल के सामने नशे में धुत्त होकर एक महिला ने घंटों तक हंगामा मचाती रही। दरअसल, पत्थलगांव, तमता, कोतबा और बगीचा क्षेत्र के ज्यादातर गांवों में महिलाओं में नशे की लत इस कदर बढ़ती जा रही है कि कहीं भी शराब के नशे में महिलाओं का हंगामा देखने को मिल जा रहा है।
Drunk Woman Drama : पत्थलगांव की महिला जनपद सदस्य हारावती ने भी ऐसी घटनाओं को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि एक महिला नशे की हालत में होने से मुख्य सड़क पर राहगीरों पर ही पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से सड़क में आवागमन करीब घंटे भर बाधित रहा। यहां शराब के नशे में धुत्त होकर इस महिला ने जमकर हंगामा मचाया और पत्थरबाजी करते हुए सड़कों पर आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशान किया।
वीडियो में आप देख सकते है कि महिला से लड़ने का कोई भी साहस नहीं कर पा रहा था। शराबी महिल के सड़क में चारपहिया वाहनों के सामने बड़े-बड़े ईंट के टुकड़े फेंक कर उन्हें आगे बढ़ने से रोक रही थी। इस हंगामा के दौरान पुलिस कर्मी भी चुप्पी साध कर देखते रहे। गनीमत कि चालकों ने वाहन रोक दिया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बावजूद महिला सड़क से हट नहीं रही थी। करीब घंटे भर तक शराबी महिला का आतंक यहां बना रहा।
देखें वीडियो :-