Dream Girl 2 Advance Booking: कल थिएटर में दस्तक देगी ड्रीम गर्ल 2, फिल्म ने रिलीज से पहले ही कमा लिए इतने करोड़ 

Dream Girl 2 Advance Booking : कल थिएटर पर ड्रीम गर्ल 2 ( Dream Girl 2 ) रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। फिल्म की एक हफ्ते पहले एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। गुरुवार को फिल्म की कितनी टिकट बिकी और अब तक एकता कपूर की फिल्म का एडवांस बुकिंग में कितना कलेक्शन हुआ इसकी जानकारी आज हम आपको देंगे। फिल्म को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है। साथ ही इस फिल्म में पहली बार अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना की जोड़ी देखने को मिलेगी।

ड्रीम गर्ल’ का सीक्वल है ड्रीम गर्ल-2 

Dream Girl 2 - Official Trailer | Hindi Movie News - Bollywood - Times of India

Dream Girl 2 Advance Booking : ‘ड्रीम गर्ल-2’ के टीजर के साथ ही आयुष्मान खुराना ने फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा दी थी। ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई रोमांस कॉमेडी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का सीक्वल है। अब फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी अच्छी हो रही है, जिसके बाद ये उम्मीद की जा रही है कि एकता कपूर की ये फिल्म डबल डिजिट में ओपनिंग करेगी।

एडवांस बुकिंग में ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने कर ली इतनी कमाई

Dream Girl 2 Advance Booking : ट्रेलर के पॉजिटिव रिस्पांस का साफ असर ‘ड्रीम गर्ल 2’ की एडवांस बुकिंग पर देखने को मिल रहा है। आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे भी अपनी रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। तरण आदर्श ने 24 अगस्त सुबह 10:30 बजे तक फिल्म की एडवांस बुकिंग का स्टेटस शेयर किया है। जिसके अनुसार फिल्म ने 85.76 लाख रुपए कमा लिए हैं

Dream Girl 2 Advance Booking : अब तक PVR में फिल्म के 14,150; INOX में 6,300 और सिनेपोलिस में 6,100 टिकट्स की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। इस तरीके से फिल्म के 26,550 टिकट्स बुक चुके हैं। वहीं, पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक INOX और सिनेपोलिस में टिकट्स की बुकिंग में मामूली बढ़त के बाद ये नंबर 27,000 तक पहुंच गया है।

फिल्म के स्टारकास्ट 

Dream Girl 2 Trailer: Ayushmann Khurrana Devises a Mischievous Persona Named Pooja When He Needs Money To Marry Ananya Panday (Watch Video) | 🎥 LatestLY

Dream Girl 2 Advance Booking: एकता कपूर के बालाजी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ये फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में आयुष्मान और अनन्या के अलावा अनु कपूर, राजपाल यादव, विजय राज, अभिषेक बनर्जी और परेश रावल जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे।

Read More: Bollywood’s first science fiction film : बॉलीवुड की पहली साइंस फिक्शन फिल्म, जिसमे इस एक्टर ने 56 साल पहले की थी ‘चांद पर चढ़ाई’

Bollywood’s first science fiction film : चंद्रयान 3 (Chandryaa -3 ) पर सबकी नजर है। हर कोई चंद्रयान 3 की सेफ लेंडिंग की पार्थना कर रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं लगभर आधी सदी पहले बॉलीवुड ने मून मिशन पर ऐसी फिल्म बनाई थी, जिसमें रोबोट, एलियन यहां तक कि आर्टिफिशल टैक्नोलॉजी तक पर बात की गई थी। इस फिक्शनल फिल्म का नाम था ‘चांद पर चढ़ाई’ | दारा सिंह (Dara Singh) की फिल्म ‘चांद पर चढ़ाई’ हिंदी सिनेमा की पहली साइंस फिक्शनल फिल्म मानी जाती है

Read More: Bollywood News : सलमान खान के नए लुक को देख फैंस हुए हैरान, बोले- शायद ‘तेरे नाम 2’ आ रही है

Bollywood News : बॉलीवुड इंडस्ट्री के भाईजान यानी सलमान खान किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते है।लेकिन अब सलमान खान ने कुछ ऐसा कर दिया जिसे देख हर कोई हैरान है। सलमान खान ने अपना लुक पूरी तरह बदल दिया है। बीती रात सलमान खान को पैपराजी ने स्पॉट किया। इस दौरान सलमान खान बाल्ड लुक में नजर आए। सोशल मीडिया पर अभिनेता की फोटोज और वीडियो खूब वायरल हो रही हैं। एक्टर के इस नए लुक लेकर चर्चे शुरू हो गए हैं कि सलमान खान ‘तेरे नाम 2’ की तैयारी कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button