Doctors Death In Kerala : Google Map डारेक्शन का पालन करने से गहरी नदी में समाई कार, 2 डॉक्टरों की हुई मौत, जानें पूरा मामला

Doctors Death In Kerala : केरल (Kerala) में कोच्चि (Kochi) के पास गोथुरुथ में एक कार पेरियार नदी (Periyar River) में गिर गई। शनिवार देर रात करीब साढ़े बारह बजे ये ये हादसा हो गया। इस दुर्घटना में कार में सवार दो डॉक्टरों की मौत हो गई। डॉक्टर अद्वैत और डॉक्टर अजमल के एक प्राइवेट अस्पताल में कार्यरत थे। पुलिस ने बताया कि इन डॉक्टरों के साथ सफर कर रहे 3 अन्य लोग भी दुर्घटना में घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है.

Doctors Death In Kerala
Doctors Death In Kerala

Google Map की वजह से हुआ हादसा

Doctors Death In Kerala : केरल पुलिस ने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि कार का ड्राइवर गूगल मैप के डारेक्शन का पालन करते हुए उस इलाके में पहुंचा था। उन्होंने कहा कि भारी बारिश की वजह से उस समय विजिबिलिटी काफी कम थी। वे गूगल मैप के बताए हुए रास्ते पर चल रहे थे, लेकिन मैप में बताए गए बाएं मोड़ की जगह पर वे गलती से आगे बढ़ गए और नदी में गिर गए। हालांकि, लोकल लोग मौके पर उन्हें बचाने के लिए पहुंचे और फायर ब्रिगेड व पुलिस को घटना की जानकारी दी. एक लोकल शख्स ने बताया कि एक महिला सहित 3 लोगों को निकाला गया। अब घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि शवों को बरामद करने के बाद उनका पोस्टमार्टम कराया गया और फिर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

Related Articles

Back to top button