Diwali Gift Ideas : दिवाली के खास मौके अपनों को दें ये गिफ्ट, खुशी से खिल उठेंगे चेहरे

Diwali Gift Ideas : दिवाली फेस्टिवल की रौनक चारों ओर नजर आने लगी है। इस त्यौहार का लोगों को सबसे ज्यादा इंतजार रहता है। घरों में तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं, रंगोली, झालर, लाइट्स से घरों को सजाया जाता है और एक चीज़ जिसे लेकर बच्चों से लेकर बड़ों तक में एक्साइटमेंट होती है वो है गिफ्ट्स की। जी हां इस त्योहार में गिफ्ट्स देने की भी परंपरा है। लोग दोस्तों, रिश्तेदारों और घर में काम करने वालों तक को उपहार देते हैं, तो अगर आपने भी अभी तक इसकी प्लाॉनिंग नहीं की है, तो यहां दिए गए ऑप्शन्स पर डालें एक नजर, जो हैं बेहद यूजफुल।

Diwali Gift Ideas : दिवाली के खास मौके अपनों को दें ये गिफ्ट, खुशी से खिल उठेंगे चेहरे
Diwali Gift Ideas

टीलाइट कैंडल होल्डर्स

Diwali Gift Ideas : ऑफिस में एम्प्लाइज़ को गिफ्ट देना हो या रिश्तेदारों को देने के लिए ऐसे गिफ्ट आइटम्स की तलाश कर रहे हैं जो उन्हें पसंद आए और यूजफुल भी हो तो टीलाइट कैंडल होल्डर गिफ्ट्स कर सकते हैं। जो आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगे और महज 500 रुपए के अंदर।

Diwali Gift Ideas : दिवाली के खास मौके अपनों को दें ये गिफ्ट, खुशी से खिल उठेंगे चेहरे
Diwali Gift Ideas

लक्ष्मी- गणेश जी की मूर्ति

Diwali Gift Ideas : दिवाली के मौके पर मां लक्ष्मी और गणेश भगवान जी की मूर्ति देना भी शुभ होता है। हर साल लोग दिवाली के मौके पर घर में लक्ष्मी-गणेश की नई मूर्ति लाते हैं तो क्यों न इस दिवाली यही गिफ्ट कर दें। ऑनलाइन आपको कई तरीके की मूर्ति वो भी बजट में मिल जाएगी।

Diwali Gift Ideas : दिवाली के खास मौके अपनों को दें ये गिफ्ट, खुशी से खिल उठेंगे चेहरे
Diwali Gift Ideas

ड्राईफ्रूट्स के पैकेट

Diwali Gift Ideas : अगर आप मिठाई नहीं देना चाहते तो ड्राईफ्रूट्स के आकर्षक पैक बनवाकर गिफ्ट करें. ड्राईफ्रूट्स हर कोई खा सकता है और ये जल्दी खराब भी नहीं होता।

स्मार्टवॉच – फिटनेस का ध्यान रखने वाले लोगों के लिए ये बेस्ट गिफ्ट ऑप्शन है मार्केट में आपको 2 से 3 हजार की कीमत में स्मार्टवॉच मिल जाएंगी। अगर आप 5 हजार तक की कीमत में कोई ऑप्शन देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप Urban Lite Smartwatch देख सकते हैं। इस वॉच की कीमत 4,999 रुपये है।

Diwali Gift Ideas : दिवाली के खास मौके अपनों को दें ये गिफ्ट, खुशी से खिल उठेंगे चेहरे
Diwali Gift Ideas

हैडफ़ोन – आजकल ऑफिस या लंबी बात करने के लिए लोग वायरलैस हेडफोन का इस्तेमाल करते हैं. दिवाली गिफ्ट के लिए भी ये एक शानदार ऑप्शन है. ये हेडफोन युवाओं के साथ हर उम्र के लोगों को पसंद आ रहे हैं. दिवाली पर गिफ्ट देने के लिए Vingajoy BT-5660 आप देख सकते हैं।

Diwali Gift Ideas : दिवाली के खास मौके अपनों को दें ये गिफ्ट, खुशी से खिल उठेंगे चेहरे
Diwali Gift Ideas

इंडोर प्लांट – दिवाली के मौके पर आप अपनों को इंडोर प्लांट देकर खुश कर सकते हैं। ये प्लांट ने केवल पॉल्यूशन को आसानी से एब्जॉर्ब कर लेते हैं बल्कि आपके बजट में उपलब्ध हैं।

Diwali Gift Ideas : दिवाली के खास मौके अपनों को दें ये गिफ्ट, खुशी से खिल उठेंगे चेहरे
Diwali Gift Ideas

Related Articles

Back to top button